वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सर्किल हल्द्वानी,रामनगर, लालकुआं के क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा की गयी

Spread the love

अपराध गोष्ठी में उपस्थित समस्त अधीनस्थों को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये।
*1-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों से सम्बन्धित बेसिक जानकारी के लिए साइबर सेल नैनीताल द्वारा प्रभारियों को साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी गयी
*2-* वर्तमान समय युवाओं में बढ रही नशे की प्रवृत्ति पर अकुश लगाये जाने हेतु नैनीताल पुलिस द्वारा जारी *हेल्प लाइन नम्बर-7519051905,9719291929* पर आ रही शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए।
*3-* समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वर्तमान समय में बढ़े रही कोरोना महामारी से सुरक्षा एवं बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी गाइलाइन का पालन करने हेतु जनता को जागरूक करने के साथ-साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत लाॅक डाउन के नियमों का उल्लघंन करने वालों व बिना मास्क के अनावश्यक घूमने वालों के विरूद्व तत्काल कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए।
*4- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा निम्न अधिकारी/कर्मचारिगणों के द्वारा किये गये अत्यन्त सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य करने के फलस्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।*

*1 .श्री विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम व थाना काठगोदाम में नियुक्त आरक्षी टीकाराम एवं आरक्षी अशोक कुमार* के द्वारा दिनांक 18.5.2021 को श्री विनोद गोस्वामी, निदेशक, समाज कल्याण, उत्तराखण्ड, रामपुर रोड हल्द्वानी का पर्स जिसमें लगभग 40000.00 रू0 की नकदी, बैंक के क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि प्रपत्र थे, बृजलाल अस्पताल हल्द्वानी के पास गुम हो गया था बृजलाल अस्पताल में उनकी बहन का कोरोना संक्रमण का उपचार चल रहा था। उक्त पर्स को बृजलाल अस्पताल के पास गश्त के दौरान प्राप्त हुआ और उन्होंने इसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष को दी गयी । उक्त पर्स की पहचान श्री विनोद गोस्वामी द्वारा करने पर श्री विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम व थाना काठगोदाम में नियुक्त आरक्षी टीकाराम एवं आरक्षी अशोक कुमार द्वारा ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुये उन्हें उक्त पर्स पूरी नकदी, सभी बैंक के कार्ड सहित उन्हें प्राप्त कराया गया।
*2.* दिनांक 1-4-2021 व 2-4-2021 को रामपुर रोड आनन्दपुर हल्द्वानी के पास स्थित जंगलों में अग्निदुर्घटना घटित हुई। इस अग्निकाण्ड में *फायर स्टेशन, हल्द्वानी के 17 फायर मैन* के अथक परिश्रम करके लगातार 8-9 घण्टे आग बुझाने का कार्य किया गया और इस अथक परिश्रम से आग पर काबू पाने में सफलता प्राप्त की गई जिससे वन सम्पदा एवं जंगल के आस-पास के गांव में रहने वाले कतिपय लोगों की फसल/जान माल की सुरक्षा की गई। आपके इस सराहनीय कार्य की ग्रामीणों ईत्यादि द्वारा काफी सराहना की गई।
*3.* दिनांक 3-5-2021 को समय लगभग 1900 बजे जामा मस्जिद हाथीखाना 25 एकड़ रोड वन निगम के पास लालकुंआ में निर्मल पुत्र कालीचरण देवनाथ निवासी बंडिया किच्छा जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा दो नाबालिग बच्चियों को उक्त स्थान के पास पार्क किये गये एक बंद बाडी के ट्रक में ले जाकर अश्लील हरकत की गई। दोनों बच्चियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के 40-50 लोगों द्वारा आरोपी युवक को मारने का प्रयास किया गया। इस दौरान *श्री खुशाल बिष्ट, आरक्षी अभिसूचना,स्थानीय अभिसूचना, उप इकाई लालकुंआ* के द्वारा स्थानीय एक अन्य नागरिक की मदद से आरोपी युवक को भीड़ से बचाकर थाना लालकुंआ पुलिस के सुपुर्द किया गया तथा घटना के बारे में तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई।
*5-* समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो की बिक्री व तस्करी करने वालों के पर सर्तक दृष्टि रखते हुये उनके विरूद्व तत्काल आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

*6-* समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वर्तमान समय में चलाये जा रहे अभियानों के तहत विवेचनाधीन समस्त चोरी के अभियोगों का अनावरण करते हुए शीघ्र सफल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। तथा थानों में लम्बित मालों का भी शीघ्र निस्तारण किया जाय।
*7-* जनपद में फरार चल रहे अपराधियों की वर्तमान स्थिति का पता कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय तथा लापता चल रहे हिस्ट्रीशीटरों के बारे में भी सुरागरसी पतारसी कर उनके वर्तमान स्थिति का पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। व वाहन चोरी,एनडीपीएस/लूट/आदि जैसी संगीन अपराधों के अभियुक्त की जेल से रिहाई होने पर उनकी गतिविधियों पर थाना स्तर पर नजर रखी जायें तथा किसी भी प्रकार की संलिप्ता पाये जाने पर पुनः उनके विरूद्व कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

और पढ़े  हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य- जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की मतगणना की वीडियो रिकॉर्डिंग हो 

*8-* न्यायालय से प्राप्त अहकमातों की शत् प्रतिशत तामीली सुनिश्चित की जाय।
*9-* जनपद में फरार चल रहे अपराधियों की वर्तमान स्थिति का पता कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय तथा लापता चल रहे हिस्ट्रीशीटरों के बारे में भी सुरागरसी पतारसी कर उनके वर्तमान स्थिति का पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
*10-* थानों में लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का भी शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करेे।
*11-* सिटीजन पोर्टल से प्राप्त सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

*गोष्ठी में डाॅ0 श्री जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी,श्री शान्तनु पारासर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी,श्री बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर, श्री प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी लालकुआं, समस्त थाना प्रभारी सर्किल हल्द्वानी,रामनगर,लालकुआं व पुलिस बहुउदेद्शीय शाखा प्रभारी आदि थे।


Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा, लोगों से की अपील..इस वेबसाइट पर तिरंगे संग अपनी फोटो करें साझा

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत तिरंगा फहराया। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की…


    Spread the love

    देहरादून: 19 अगस्त से भराड़ीसैंण में मानसून सत्र, इस बार आपदा व पुनर्वास से जुड़े सवालों की होगी बौछार

    Spread the love

    Spread the love   ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में 19 अगस्त से होने वाले मानसून सत्र में आपदा व प्रभावित परिवारों के पुनर्वास से जुड़े सवालों की बौछार…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *