ब्रेकिंग – अयोध्या : राम जन्मभूमि पर बनने वाले दिव्य भव्य राम मंदिर निर्माण के लिये बन रही नींव का काम लगभग पूरा ।

Spread the love

राम जन्मभूमि पर बनने वाले दिव्य भव्य राम मंदिर निर्माण के लिये बन रही नींव का काम लगभग हुआ पूरा। एक एक फुट की 48 लेयर डालकर बननी थी नींव।400 मीटर लम्बे 300 मीटर चौड़े भूमि पर बन रहा है भगवान राम का गर्भ गृह।अब इसी सतह पर होगा प्लिंथ निर्माण। रजस्थान, मिर्जापुर से आये रंग बिरंगी पत्यरों से होगा प्लिंथ विर्माण । राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने परिसर में पत्रकारों को आमंत्रित कर दिखाया निर्माणाधीन मंदिर परिसर।ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बयान समय के पहले पूरा हुआ नींव भरने का काम।अक्टूबर मध्य तक काम पूरी होने की थी उम्मीद।कार्यदायी संस्था ने दो शिफ्टों में काम कराकर लायी काम में तेजी। इसलिये सितम्बर के मध्य में ही पूरा नींव भराई का काम हुआ पूरा।दिसम्बर 2023 तक तैयार हो जायेगा राम मंदिर।


Spread the love
और पढ़े  सिंगर पवनदीप राजन: पवनदीप की सेहत में हुआ सुधार, बेटे पर प्यार लुटाती दिखीं मां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!