अयोध्या –
परिक्रमा करने आ रहे श्रद्धालुओं के साथ सड़क हादसा। हाईवे पर महिंद्रा मैक्सिमो पलटी।अनियंत्रित होकर पलटी मैक्सिमो। 11 श्रद्धालु घायल। सभी को लाया गया जिला अस्पताल। 28 श्रद्धालु सवार थे महिंद्रा मैक्सिमो पर। थाना कैंट के सआदतगंज के पास हाईवे पर हुआ हादसा। बाराबंकी के रहने वाले हैं सभी श्रद्धालु। अयोध्या में चल रही है 14 कोसी परिक्रमा।
परिक्रमा करने आ रहे श्रद्धालुओं के साथ सड़क हादसा।
