DSA पार्किंग नैनीताल मे एक वाहन मे आग लगने की सूचना पर प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी नैनीताल के नेतृत्व मे फायर यूनिट घटना स्थल पर पहुंची तो देखा की एक स्विफ्ट कार संख्या UP-30P3666 जिसके शीशे बंद थे और वाहन से धुआँ एवं जलने की बदबू आ रही थी। काफ़ी खोजबीन करने के बाद जब वाहन स्वामी का पता नहीं चला तो पार्किंग प्रबंधक एवम मीडिया तथा स्थानीय लोगों की उपस्थिति मे यूनिट कर्मचारियों द्वारा उक्त वाहन के दरवाजे की तरफ के छोटे शीशे को तोड़कर दरवाजा खोला तो देखा की वाहन की फ्रंट सीट के पिछले हिस्से से धुँवा आ रहा था आग लगने का कारण सीट बैग मे रखे मोबाइल पावर बैंक मे ओवरहीट होना पाया गया।
फायर यूनिट कर्मचारियों द्वारा शीघ्र ही वाहन के सभी दरवाजे खोलकर जला हुआ सामान बाहर फेंककर आग बुझाई गयी | जिससे वाहन को सुरक्षित बचा लिया गया अन्यथा उक्त वाहन सहित पार्किंग मे खड़े कई वाहनों मे भीषण अग्निकांड होने से इंकार नही किया जा सकता था।
वाहन में रखे परिचय पत्र के आधार एवम मो0न0 के आधार पर वाहन स्वामी के मोबइल नंबर पर कॉल कर सम्बंधित को घटना स्थल पर बुलाया वाहन को सुरक्षित बचाने के लिए वाहन स्वामी द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।
*फायर सर्विस यूनिट टीम में*
01-Fsso-चन्दन राम आर्य |
02-LFM-जवाहर सिंह,
03-Dvr-भोपाल सिंह, उमेश कुमार,
04-Fm-कुलदीप कुमार