कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में एक बार फिर संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 43,509 कोरोना के नए केस मिले हैं और 640 लोगों की जान चली गई। वहीं इस दौरान 38,465 मरीजों ने कोरोना को मात दी। चिंता की बात ये है कि नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या फिर से घटने लगी है। इसके साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4,03,840, पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 43,509 नए मरीज मिलने के साथ ही संख्या बढ़कर 3,15,28,114 हो गई। वहीं, लगतार दूसरे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में 640 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,22,662 हो गई।
देश में फिर बड़ी कोरोना की रफ्तार मिले 43,509 नए केस, 640 लोगों की हुई मौत
