:- कोरोना से जंग लड़कर 2,99,800 घर लौटे
कोरोना वायरस के मामलों में देश को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। रविवार को देशभर में कोरोना वायरस के 3,70,188 मामले सामने आए जबकि 3,375 लोगों की मौत हुई। शनिवार को 3.92 लाख केस सामने आए थे जबकि मौत का आंकड़ा 3700 के करीब चला गया था।
पिछले हफ्ते कोरोना वायरस देश पर कहर बनकर टूटा है। इस दौरान 26 लाख से अधिक मामले सामने आए। सात दिनों में जानलेवा वायरस से करीब 23800 लोगों की मौत हुई। इस दौरान शुक्रवार को कुल मामले 4 लाख को पार कर गए।