
बुरहानपुर जिले शाहपुर थाना क्षेत्रार्गत ग्राम झापरपुरा में स्थित शा. प्राथ. शाला में पीएचई विभाग द्वारा प्याउ का निर्माण कराया जा रहा हैं, किंतु यह निर्माण कार्य इतना घटीया क्वालिटी का है कि आज अचानक दिवार भरभराकर जा गीरी जिससे में चार स्कूली बच्चें दब गए जिसमें से एक की मौत हो गई वहीं अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
वाओ 01ः-। बुरहानपुर जिले के ग्राम झापरपुरा में प्राथ शाला में बच्चों के लिए शाला परिसर में पानी के प्याउ का निर्माण का प्रारंभ किया गया हैं यह कार्य पीएचई विभाग के अधिन चल रहा हैं किंतु इसमें ठेकेदार और पीएचई विभाग की मिलीभगत से निर्माण कार्य घटीया क्वालिटी का किया जा रहा था, जिसके चलते यहां निर्मीत दिवार आज अचानक भरभराकर जा गीरी जब यह दिवार गीरी तब इसके पास में स्कूल के बच्चे खेल रहे थे जिसमें से चार बच्चे इस हादसे का शिकार हो गए और यह दिवार इन चारों बच्चों पर जा गीरी जिसमें एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य तीन बच्चों गंभीर रूप् से घायल हो गए जिन्हे जिला अस्पताल ईलाज के लिय लाया गया और यहां इन छात्रों का ईलाज किया जा रहा हैं किंतु अभी भी इन छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई हैं, मौके पर स्कूल प्रबंधन, डीपीसी रविंद्र महाजन सहित एसडीएम काशीराम बडोले भी पंहुचे और मामले की जांच की जा रही हैं, वहीं जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।