छत्तीसगढ़: कोंटा 200 मजदूरों ने सड़क को ही अपना बिछौना समझा और सो गए अनहोनी होने का इंतजार

Spread the love

सुकमा छत्तीसगढ़
छतीसगढ़ के सुकमा जिले से होते हुए अपने घर जाने निकले 200 मजदूर कोविड नाका पर कोई सुविधा नहीं होने के कारण पलायन हो रहे मज़दूरों को बीच सड़क पर ही सोने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है
कोरोना के लगातर बढ़ रहे आंकड़ों को देखते हुए मज़दूर अपने अपने घर की ओर निकल रहे हैं क्योंकि पिछले बार की तरह इस बार भी घर जाने के लिए अगर कोई साधन नहीं मिल पाने से इन मज़दूरों को पैदल ही अपना घर जाना पड़ सकता है इस डर की वजह से यहाँ मज़दूर वापस आना चालू हो गए हैं क्योंकि ये सीमावर्ती बॉर्डर है जहाँ से आँध्र प्रदेश तेलंगाना काम करने के लिए छत्तीसगढ़ से जाते हैं
लगभग 200 मजदूरों ने सड़क पर ही अपना बिस्तर बिछाकर विश्राम करते नज़र आए और सभी मज़दूर मध्य प्रदेश मंडला अपने घर की ओर जाना बताया है तेलंगाना व आंध्र प्रदेश काम करने गए मजदूर छतीसगढ के रास्ते मध्यप्रदेश पहुँचने की जुगत में है दरअसल लॉकडाउन के पहले अपने घर तक पहुँचने जाने का जोखिम में डालने से नही चूक रहे है ऐसे नजारा सुकमा जिले के कोंटा में नजर आया यहां पर नेशनल हाइवे पर सेकड़ो मजदूरों का बिस्तर लगा हुआ नजर आया पूछने पर मजदूरों ने बताया सभी रात गुजारने के बाद छतीसगढ़ से होते हुए मध्यप्रदेश के मंडला ,इंडोर जाए गे वही मजदूरों ने बताया कि वे मध्यप्रदेश के मंडला सिथित गिरोली गांव रहने वाले है वही वारंगल में काम कर रहे थे वे वारंगल से मंडला जाने के लिए कोंटा तक पहुँचे है वही मजदूर कोविड चेक पोस्ट के पास सभी को रोक गया है वही मजदूर रात बिताने के बाद मंडला रवाना होंगे वारंगल से भद्राचलम होते हुए कोंटा पहुँचे है वही मजदूरों के लिए प्रशासन ने भोजन का वेवस्था किया गया मजदूरों का कहना था कि हम 200 मजदूर है जो काम करने खम्बम , वारंगल गए हुए थे लागतार बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए हम सभी पिछले वर्ष की तरह लॉक डाउन में ना फस जाए इस कारण हम सभी अपने घर जा रहे है वही अपना रात गुजारने के लिए सड़क पर ही अपना बिस्तर लगा लिए है लगातार देस में बढ़ रहे कोरोना के मामले लोगो को मुसीबत बड़ा रहे है वही कोरोना के डर ने सभी मजदूरों को अपने घर की ओर निकल पड़े है कि दुबारा लॉक डाउन में ना फस जाए।

और पढ़े  देहरादून: हरक की कुंडली में नाड़ी षडाष्टक दोष, किसी पार्टी में टिकना असंभव...महेंद्र भट्ट का कटाक्ष

Spread the love
  • Related Posts

    मोबाइल एप एक…खत्म होगी 54 लाख लोगों की दौड़, राशन कार्डधारकों को मिलेगी बड़ी राहत, लॉन्च की तैयारी

    Spread the love

    Spread the loveमोबाइल एप के जरिए प्रदेश के 54 लाख लोगों की राशन डीलर की दुकान तक की दौड़ खत्म हो जाएगी। खाद्य आपूर्ति विभाग के लिए एनआईसी देहरादून की…


    Spread the love

    पिथौरागढ़: बेटा भगाकर लाया ज्यादा उम्र की महिला…तो पिता और भाइयों ने छुटकारे के लिए रची ये साजिश

    Spread the love

    Spread the love   पिथौरागढ़ जिले के बेड़ीनाग में महिला के लापता होने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। खुलासे के अनुसार बेटे का अपने से दोगुनी उम्र की…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *