ऋषिकेश। मेयर अनीता ममगाईं ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा और पर्यटक राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की। मेयर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में महत्वपूर्ण दायित्व मिलने पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट को पुष्पगुच्छ और गंगाजलि भेंटकर शुभकामनाएं दीं। मेयर ने कहा केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ऋषिकेश को पर्यटन हब बनाने को मदद करने का आश्वासन दिया है। मेयर ममगाईं ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट में उत्तराखंड से सांसद और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे जाने से समूचे उत्तराखंड का सम्मान बढ़ा है।
ऋषिकेश : योग नगरी को पर्यटन हब बनाने के लिए केंद्र करेगा मदद – मेयर अनीता ममगाईं
