उत्तर प्रदेश : यूपी में बीते कुछ दिनों से नये संक्रमितो में गिरावट देखने को मिली है

Spread the love

प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में गिरावट हुई है। एक्टिव केस भी लगातार कम हो रहे हैं। मंगलवार को 20463 नए मरीज मिले हैं जबकि 29358 डिस्चार्ज हुए हैं। इसी तरह 306 मरीजों की मौत हुई है। अब कुल एक्टिव केस 216057 है। 

प्रदेश में चार करोड़ 34 लाख चार हजार एक सौ 84 लोगों की जांच की गई है। अब तक 15 लाख 45 हजार 212 लोक संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को लखनऊ में 1154 कानपुर नगर में 432, वाराणसी में 523, प्रयागराज में 276 मेरठ में 1368 गौतम बुध नगर में 1229 ,गोरखपुर में 666, गाजियाबाद में 817 ,बरेली में 959 ,मुरादाबाद में 470 झांसी में 394 सहारनपुर में 959 मुजफ्फरनगर में 771 आगरा में 238 लखीमपुर खीरी में 304 गाजीपुर में 344 मथुरा में 393 देवरिया में 397 बुलंदशहर में 507, बदायूं में 351 कुशीनगर में 316 शामली में 430 पीलीभीत में 473 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 300 से कम मरीज पाए गए।


Spread the love
और पढ़े  कानपुर अग्निकांड:- रात छह मंजिला इमारत में लगी आग, जूता कारोबारी, पत्नी, 3 बेटियों की जलकर हुई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!