
यूपी में 3371 नए मरीज मिले हैं।जबकि 10540 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। मौजूदा समय में प्रदेश में कुल 62,271 एक्टिव कोरोना मरीज हैं । प्रतिदिन आने वाले कोविड के नए मामलों में गिरावट का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में 03 लाख 58 हजार 273 टेस्ट किए गए हैं। इसमें 01 लाख 48 हजार सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए जिलों से भेजे गए हैं। अन्य एंटीजन किए गए हैं। वर्तमान में टेस्ट पॉजिटिविटी दर मात्र 1 फीसदी रह गई है
कहां कितने मिले मरीज
लखनऊ में 129, वाराणसी में 151, कानपुर नगर में 58, प्रयागराज में 43, मेरठ में 212, गौतम बुद्ध नगर में 150, गोरखपुर में 162, गाजियाबाद में 228, बरेली में 65, मुरादाबाद में 62, झांसी में 78, सहारनपुर में 149, मुजफ्फरनगर में 104, आगरा में 27, लखीमपुर खीरी में 56, जौनपुर में 72, बलिया में 21, गाजीपुर में 124, अलीगढ़ में 26, मथुरा में 33, शाहजहांपुर में 21, देवरिया में 54, बाराबंकी में 33, बुलंदशहर में 87, अयोध्या में 44, रायबरेली में 52, उन्नाव में 28, शामली में 60, बागपत में 50, भदोही में 45, अंबेडकरनगर में 28, गोंडा में 22 मरीज मिले। इसके अलावा एक 11 जिलों में 10 से कम पॉजिटिव मिले हैं।
21 जिलों में एक भी व्यक्ति की नहीं हुई मौत
प्रदेश में स्कूल मरने वालों की संख्या 19712 हो गई है। इसमें 24 घंटे के दौरान 196 लोगों की मौत हुई है। खास बात यह है कि 21 जिलों में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। जबकि 17 जिलों में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसी तरह लखनऊ में 11 वाराणसी में 14 कानपुर नगर में 10 प्रयागराज में तीन मेरठ में 10 गौतम बुध नगर में पांच गोरखपुर में आठ गाजियाबाद में तीन बरेली में तीन झांसी में 12 आगरा में नाव बुलंदशहर में चार बाराबंकी में चार अयोध्या में 5 रायबरेली में 6 कुशीनगर में अट्ठारह और हापुड़ में पांच लोगों की मौत हुई है।