उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद वन विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति का रास्ता खुल गया है। अब हाईस्कूल पास चतुर्थ श्रेणी वनकर्मी भी वन आरक्षी बन सकेंगे। मुख्य वन संरक्षक मनोज चंद्रन (मानव संसाधन विकास एवं कार्मिक) ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में वन आरक्षी पदों पर पदोन्नति के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिसमें चतुर्थ श्रेणी से वन आरक्षी के पद पर पदोन्नति के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ वन सेवा नियमावली 2016 और उत्तराखंड अधीनस्थ वन सेवा (संशोधन) नियमावली 2018 में पदोन्नति के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट में शिथिलीकरण (वन टाइम) करते हुए हाईस्कूल की अनुमति प्रदान की गई है।
आपको बता दें कि राज्य में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पिछले दिनों एक पीआईएल पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर पदों को भरने के आदेश पारित किए थे। राज्य में वन आरक्षी सीधी भर्ती कोटा 2024 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 1261 पद रिक्त हैं। जबकि पदोन्नति के 365 पदों में 92 पद रिक्त हैं। कुल 1353 पद रिक्त हैं। अब नियमों से शिथिलता के बाद पदोन्नति के पदों को भरा जा सकेगा।