
पुलिस विभाग द्वारा पर्यावरण सुरक्षा, सरंक्षण एवं पर्यावरणीय जागरुकता का संदेश देने हेतु दिनाँक 5 जून पर्यावरण दिवस से हरेला 16 जुलाई तक 1 लाख पेड लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिस क्रम में SDRF की भी सभी पोस्ट द्वारा विभिन्न स्थानों पर फलदार एवं औषधीय वृक्ष लगाए जा रहे हैं पोस्ट श्रीनगर में भी आज प्रभारी मंजरी नेगी की अध्यक्षता में सभी जवानो द्वारा मंदिर परिसर एवं अपने आस पासऔषधीय एवं फलदार पेड लगाए गए।