विधानसभा गोसाईगंज क्षेत्र में 2 बाहुबलियो का अखाड़ा बनता जा रहा है।जहां एक तरफ से सपा प्रत्याशी अभय सिंह तो दूसरी तरफ है भाजपा की प्रत्याशी आरती तिवारी के पति खब्बू तिवारी।अयोध्या जिला प्रशासन के लिए सिरदर्द बनी यह विधानसभा क्षेत्र पहले से ही चर्चा में रही है। इस दौरान भाजपा के बड़े नेताओं ने प्रेस वार्ता की। भाजपा के जिला अध्यक्ष संजू सिंह ने सपा प्रत्याशी अभय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संजीव सिंह ने का आरोप है कि मंगलवार की रात थाना महाराजगंज क्षेत्र में कनकपुर के पास सपा प्रत्याशी व बाहुबली नेता अभय सिंह व उनके समर्थकों ने भाजपा नेता विकास सिंह और उनके समर्थकों पर हमला बोला और गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया उसके बाद आज दोपहर में कोतवाली बीकापुर के रामनगर क्षेत्र में भी अभय सिंह के समर्थकों ने भाजपा नेता श्याम जी दुबे पर भी हमला बोल दिया। संजीव सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन को इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिए। अभय सिंह विधानसभा चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं।संजीव सिंह ने दावा किया कि अभय सिंह व उनके समर्थकों के वाहनों पर ईंट पत्थर व लाठी डंडे रखे हुए थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि बाहुबली अभय सिंह किस ग्रुप से जुड़े हुए हैं।जिला प्रशासन को इस मामले पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। दरअसल भाजपा से निवर्तमान विधायक खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। फर्जी मार्कशीट बनवाने के मामले में खब्बू तिवारी जेल में बंद हैं और उनकी विधायकी भी जा चुकी है। ऐसे में पार्टी ने उनकी पत्नी आरती तिवारी को टिकट दिया है और वही बाहुबली अभय सिंह को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है।अब दोनों बाहुबली आमने-सामने हैं। दोनों के समर्थक आमने-सामने हैं। जिला प्रशासन अगर समय रहते कार्रवाई नहीं करता है तो गोसाईगंज विधानसभा रक्त रंजित होगी।
अयोध्या : विधानसभा गोसाईगंज क्षेत्र बना 2 बाहुबलियो का अखाड़ा ।
