प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिये आगे आये जनपद के इन्जीनियर्स।DSUN कम्पनी के FOUNDER उपकारी नाथ त्रिपाठी के साथ साथ इंजीनियर मार्तंड शर्दुल के कुशल निर्देशन में तैयार की गई पहली DSUN बाइक।स्आदत गंज स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में की गई बाइक की लांचिंग।स्आदत गंज मंदिर के पुजारी त्रिलोकी बाबा का आशीर्वाद लेकर की गई कार्यक्रम की शुरुआत।मुख्य अतिथि के रुप में आये नगर आयुक्त विशाल सिंह ने फीता काटर की पहली ई-बाइक को जनता के सामने किया गया पेश। बाइक पूरी तरह से इलेक्ट्रानिक सिस्टम पर निर्भर।एक बार की चार्जिंग पर चलेगी 40 किमी।रखेगी पूरी तरह से वातावरण को शुद्ध।बाइक को माना जा रहा है पर्यावरण को शुद्व रखने और आत्म निर्भर भारत की ओर उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम। 19 हज़ार से 25 तक की रेंज में बाईकें होंगी उपलब्ध।अभी कम्पनी द्वारा सिर्फ 3 बाइकें की गईं हैं निर्मित।कम्पनी के फाउंडर उपकारी नाथ त्रिपाठी का कहना है कि जल्द ही की जायेंगी बड़ी संख्या में निर्मित की जायेंगी ई- बाइक्स।अभी एडवांस बुकिंग कराकर ही पाई जा सकेंगी ई-बाईक्स।कम्पनी की आधिकारिक बेवसाइट WWW.DSUNBIKE.IN पर शुरु की गई आन लाइन बुकिंग। भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वगातार Vocal for local (आत्मनिर्भर भारत ) की योजना पर दे रहे हैं जोर।इस ई बाइक के लांचिग से अयोध्या जनपद के उद्यमियों व्यापारियों के साथ साथ श्रमिकों को भी मिल सकेगा रोज़गार।
अयोध्या : प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिये आगे आये जनपद के इन्जीनियर्स…
