भारत और पाकिस्तान : जानिए क्यों भारत के खिलाड़ी एक घुटने पर टिके और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने क्यों रखा सीने पर हाथ ?

Spread the love

टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान खिलाड़ियों ने नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन दिया। भारतीय खिलाड़ी एक घुटने पर बैठे नजर आए तो पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने सीने पर हाथ रखा। इसके साथ ही खिलाड़ियों ने नस्लवाद के खिलाफ संदेश दिया। इससे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के मैच में भी खिलाड़ियों ने ऐसा ही किया था। इस बारे में सवाल पूछे जाने पर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा था कि खिलाड़ी इस आंदोलन के साथ हैं। उन्होंने कहा था कि हमें राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर बदलाव लाने के लिए इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए।
इससे पहले पिछले साल भी घरेलू सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान को समर्थन दिया था। वहीं, टी-20 विश्व कप 2021 में वेस्टइंडीज-इंग्लैंड से पहले दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में भी खिलाड़ियों ने नस्लवाद के विरोध में घुटने के बल बैठे थे।
करीब डेढ़ साल पहले अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। उसी के बाद दुनियाभर में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान की शुरुआत हुई। मिनेपोलिस शहर की पुलिस ने 25 मई, 2020 को फ्लॉयड को धोखाधड़ी के आरोप में पकड़ा था।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उन्हें हथकड़ी पहनाई और जमीन पर उल्टा लिटाकर उसकी गर्दन को घुटने से करीब नौ मिनट तक दबाए रखा। इससे जॉर्ज की सांसें रुक गईं और मौत हो गई। इसके बाद 40 से भी अधिक शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे।

और पढ़े  हिमाचल: शिमला में जारी है भारी बारिश, कई जगह गिरे पेड़, भूस्खलन से नुकसान, कई गाड़ियां चकनाचूर

Spread the love
  • Related Posts

    जश्न-ए-आजादी: आज भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है लालकिले से लेकर देश के कोने-कोने तक, स्वतंत्रता दिवस की धूम

    Spread the love

    Spread the love   भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लालकिले पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने लालकिले की…


    Spread the love

    राष्ट्रीय युद्ध स्मारक: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने युद्ध स्मारक पर शहीदों को किया नमन

    Spread the love

    Spread the love   भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लालकिले पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने लालकिले की प्राचीर से…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *