
कर्णप्रयाग नगर में बंदरों के बढ़ते आतंक को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तय कार्यक्रम के अनुसार अपर बाजार रामलीला मैदान से तहसील परिसर तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों के एक शिष्टमण्डल ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। कहा कि यदि 1 तारीख तक बंदरों के आतंक से निजात नही मिलती है तो स्थानीय लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे।
स्थानीय लोगों ने तहसील परिसर में आक्रोश जताते हुए कहा कि नगर पालिका,वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन देते देते वे थक गए है। लेकिन आजतक बंदरो से निजात नही मिल पाई।
बंदरो के आतंक से आज लोगो का घरो से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। लेकिन इस बंदरो को पकड़ा नही जा रहा है।
