आईफोन 13 Pro : आईफोन के सिक्योरिटी की खुली पोल,1 सेकेंड में चाइनीज हैकर ने किया हैक, ऐसे किया ये कारनामा ।

Spread the love

एपल के प्रोडक्ट प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कोई आईफोन या एपल का अन्य प्रोडक्ट हैक होता तो बड़ा बवाल होता है। एपल ने हाल ही में आईफोन 13 सीरीज को पेश किया है। आईफोन 13 सीरीज में iPhone 13 Pro भी एक मॉडल है। एक चाइनीज हैकर ने महज एक सेकेंड में iPhone 13 Pro को हैक करके सबको चौंका दिया है। iPhone 13 Pro की बिक्री iOS 15 के साथ हो रही है और इसी आईओएस की एक कमी का फायदा उठाकर हैकर ने iPhone 13 Pro को हैक कर लिया है.
चीन में हर साल चेंगदू कप (Tianfu Cup) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें दुनियाभर के हैकर्स अपना हुनर दिखाते हैं। इसी प्रतियोगिता के दौरान ही व्हाइट हैट हैकर्स (पंगू लैब) के एक हैकर ने iPhone 13 Pro को सेकेंडों में हैक किया है। हैकर ने iPhone 13 Pro पर SMS के जरिए एक लिंक भेजा था जिस पर क्लिक करते ही आईफोन हैक हो गया था और हैकर्स फोन का पूरा डाटा भी डिलीट कर सकता था।
हैकिंग के बाद हैकर के कब्जे में फोटो गैलरी समेत सभी एप्स का एक्सेस मिल गया था। एपल आईफोन को लेकर अक्सर सिक्योरिटी के बड़े दावे करता है लेकिन एक हैकर ने महज एक सेकेंड में इसकी पोल खोल दी है। इस हैकिंग में एक हैरान करने वाली बात यह देखने को मिली कि हैकिंग की पूरी प्रक्रिया बैकग्राउंड में हुई। फोन के मालिक को इसकी खबर तक नहीं लगी।

और पढ़े  अमेजन- भारत में अमेजन करेगा ₹3.14 लाख करोड़ का निवेश, 2030 तक 10 लाख नौकरियां पैदा करने का दावा

रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन के सफारी ब्राउजर और iOS kernel में खामी थी जिसका फायदा उठाकर आईफोन को हैक किया गया, हालांकि इस खामी को दूर करने के लिए कुछ दिन पहले ही एपल ने आईओस 15 का नया अपडेट जारी किया था जिसे हैक हुए फोन में इंस्टॉल नहीं किया गया था। ऐसे में कायदे से देखा जाए तो इस हैकिंग के लिए फोन का मालिक ही जिम्मेदार है, क्योंकि एपल ने तो पहले ही संभावित हैकिंग को लेकर अपडेट जारी कर दिया था।

iPhone 13 Pro के 128 जीबी वेरियंट की कीमत 1,19,900 रुपये, 256 जीबी वेरियंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 512 जीबी वेरियंट की कीमत 1,49,900 रुपये और 1 टीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,69,900 रुपये है। एपल ने आईफोन 13 सीरीज के साथ 64 जीबी की स्टोरेज को खत्म कर दिया है और 1 टीबी स्टोरेज को नया ट्रेंड बना दिया है।


Spread the love
  • Related Posts

    अब ओडिशा के नाइटक्लब में लगी भीषण आग,भुवनेश्वर में दिखा धुएं का गुबार

    Spread the love

    Spread the loveओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सत्य विहार इलाके में एक नाइट क्लब में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद वहां…


    Spread the love

    Violence: टिब्बी में विरोध प्रदर्शन जारी,17 को कलेक्ट्रेट घेराव की चेतावनी, ADG का बड़ा बयान

    Spread the love

    Spread the loveराजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में हुए बवाल की खबर देशभर में छाई रही। ताजा अपडेट के मुताबिक, ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड की फैक्टरी के खिलाफ किसानों और स्थानीय…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *