थराली : पुलिस अधीक्षक चमोली ने किया थाना थराली में जन संवाद, लोगों की समस्याओं के निराकरण के दिए निर्देश।।

Spread the love

पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने थाना थराली में जन समस्याओं के निराकरण के लिए थाने में आज “सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस-पब्लिक संवाद और पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें उन्होंने स्थानीय व्यापारियों, स्थानीय लोगों, वाहन स्वामियों,जनप्रतिनिधियों आदि की तमाम समस्याओं को सुनने के बाद अपने अधीनस्थ अधिकारियों को जनसमस्याओं के निराकरण के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को तय कार्यक्रम के अनुसार पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने थाना थराली में पहुंचकर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। इसके उपरांत उन्होंने थाने में वार्षिक निरीक्षण के तहत तमाम दस्तावेजों,पेंडिंग पड़े हुए तमाम मामलों और थाने के मालखाने,बैरक,हवालात, थाना परिसर,भोजनालय,हथियारों की साफ-सफाई का बारीकी से जायजा लिया। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक ने थाना अभिलेखों के निरीक्षण करने के साथ ही महिला हैल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों व 112 पर प्राप्त सूचनाओं से संबंधित रजिस्टरों का भी अवलोकन किया।

पुलिस-पब्लिक संवाद में उपस्थित जनसमुदाय ने पिंडर घाटी के बाजारों में रोज-रोज लगने वाले मोटर-वाहनों के जाम से निजात दिलाने की मांग की जिस पर पुलिस कप्तान ने उचित व्यवस्था करने के अपने अधीनस्थों को निर्देश दिए।होली के अवसर पर जनता की राय शुमारी पर पुलिस कप्तान ने गस्त बढाने और संवेदनशील कस्बों और बाजारों को चिंहित कर सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा।

स्थानीय व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों ने गांव गांव जाकर सामान बेचने वाले फेरी वालों पर नकेल कसने की बात कही और कहा कि फेरी वालों का सही सत्यापन होने से क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। इसी के साथ बाजारों में उन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के सुझाव भी लोगों ने दिए, जहां जहां अभी भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लग पाये हैं। जिसपर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने अपने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिघ्र ही इसकी रूपरेखा तैयार की जाए और उन्होंने व्यापारियों से भी आग्रह किया कि अपने प्रतिष्ठानों में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे के फोकसों को सतर्कतापूर्ण तरीके से स्थापित करें। थाना पुलिस को भी उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सीसीटीवी कैमरे जहां जहां लगने हैं उन स्थानों को चिन्हीकरण कर लें।

और पढ़े  कांवड़ यात्रा: 4 करोड़ से ज्यादा 'भोले' पहुंचे हरकी पैड़ी,हाईवे से शहर तक उमड़ा रेला..

कामर्शियल मोटर-वाहन स्वामितों ने शिकायत दर्ज कराई कि निजी कार-वाहन वाले सवारियों को ढोने का धड़ल्ले से काम कर रहे हैं ,इसपर सख्ताई से रोक लगाई जाने की उन्होंने मांग की। ऐसे टैक्स चोरी करने वाले मोटर वाहनों की सघन चेकिंग कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने किराएदार रखने वाले भवन स्वामियों,निर्माणदायी संस्थाओं में काम करने वाले मजदूरों,और अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में मजदूरों व कारीगरों जो भी बाहरी हो उनके सत्यापन में सहयोगात्मक रवैया अपनाने की अपील की। जिससे कि किसी भी प्रकार की अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिल सके।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, नरेंद्र भारती, व्यापार संघ अध्यक्ष थराली संदीप रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष नारायणबगड़ जयवीर कंडारी, व्यापार मंडल संघ अध्यक्ष मींगगधेरा रमेश सती,पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल प्रसादथानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा,एस आई नवीन सिंह नेगी आदि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में सिरकत की।


Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर किया मतदान, दूसरे चरण के लिए आज थम गया चुनावी शोर

    Spread the love

    Spread the love     त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर वोटिंग की। अब राज्य निर्वाचन आयोग दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में जुट गया…


    Spread the love

    मोटाहल्दु: गौला नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Spread the love

    Spread the love   गौला नदी में नहाने गए कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के दो छात्र मंगलवार की रात डूब गए। बुधवार की सुबह दोनों का शव पांच घंटे…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *