ऋषिकेश : ट्रेन पहुंची फाटक पर फाटक नहीं हुआ बंद बड़ा हादसा टला ।

Spread the love

ऋषिकेश में श्यामुपर बाइपास स्थित रेलवे फाटक पर एक बड़ा हादसा टल गया। रेलवे फाटक पर अजमेर एक्सप्रेस पहुंची। तकनीकी कारणों से रेलवे फाटक बंद नहीं हुआ। गनीमत यह रही कि फाटक पर पहुंचते ही ट्रेन चालक ने रेड सिग्नल देख ब्रेक लगा दिए। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। श्यामपुर पुलिस ने 15 मिनट की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। जिसके बाद ट्रेन रवाना हुई।
रविवार शाम को छह बजे श्यामपुर बाईपास रेलवे क्रॉसिंग से आम दिनों की तरह वाहनों की आवाजाही जारी थी। शाम 6.15 जब रेलवे फाटक से गुजरते वाहन चालकों ने ट्रेन का हार्न सुना तो उनके होश फाख्ता हो गए। रेलवे क्रॉसिग का फाटक बंद नहीं हुआ था। ऐसे में अचानक ट्रेन को नजदीक से देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई।
हालांकि ट्रेन चालक सूझ-बूझ से काम लेते हुए रेड सिग्नल देख रेलवे कॉसिंग पर पहुुंचने से पहले ही ब्रेक लगा दिए। ट्रेन फाटक पर पहुंचते ही रुक गई। इसके बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। आानन-फानन श्यामपुर पुलिस ने मोर्चा संभालकर जाम खुलवा कर रेलवे क्रॉसिंग को खाली कराया। इसमें करीब 15 मिनट का समय लग गया। शाम सात बजे ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग से रवाना हुई। अगर ट्रेन चालक समय पर सूझ-बूझ से काम न लेता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

वीरभद्र और रायवाला रेलवे स्टेशन के बीच फाटक संख्या 2 पर तकनीकी खराबी के चलते बंद नहीं हुआ। इसके चलते अजमेर जाने वाली की ट्रेन शाम 6:15 बजे श्यामपुर बाईपास फाटक पर खड़ी हो गई। ट्रेन यहां पर करीब 7 मिनट तक रुकी रही। बाद में रेल कर्मचारियों और गार्ड में मैनुअल रूप से ट्रेन को फाटक से पार कराया।

और पढ़े  बड़ा हादसा: देहरादून- घर में एलपीजी सिलिंडर से गैस रिसाव के बाद हुआ ब्लास्ट, 3 बच्चों समेत पांच लोग झुलसे

Spread the love
  • Related Posts

    हरिद्वार: खबर अपडेट- मनसा देवी भगदड़ में अब तक आठ की मौत, CM धामी ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल

    Spread the love

    Spread the love   हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार सुबह भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे…


    Spread the love

    Haridwar- खबर अपडेट: मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ में 8 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का एलान, हेल्पलाइन नंबर जारी

    Spread the love

    Spread the love    हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हुआ है। भगदड़ में आठ लोगों की मौत की खबर है। कई लोगों के…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *