उत्तराखंड : डबल मर्डर पिता की आंखों के सामने हुई जिगर के टुकड़ों की हत्या, खून से लथपथ शव देख सहमे लोग

Spread the love

उत्तराखंड के रुद्रपुर में गुरकीर्तन सिंह और गुरपेज सिंह की हत्या से पूरा गांव सहमा हुआ है। दोहरे हत्याकांड की दास्तां जिसने भी सुनीं, वह भौचक्का रह गया। ग्रामीण दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंच गए। आसपास के लोगों के अनुसार हत्यारोपियों ने पिता की आंखों के सामने जिगर के टुकड़ों की गोली मारकर हत्या कर दी। निहत्थे पिता चाहकर भी कुछ नहीं कर सके। 

मृतक गुरकीर्तन सिंह और गुरपेज सिंह अपने व्यवहार से पूरे गांव में प्रिय थे। हर कोई उनकी बातों को और खेती के कामकाज का कायल था। मंगलवार को जिस समय मृतक गुरकीर्तन सिंह ट्रैक्टर चला रहे थे और उनका छोटा भाई मेड़ बना रहा था।

उन्होंने अपने दोनों बेटों से घर चलकर खाना खाने के लिए कहा था। तीनों कुछ देर बाद घर के लिए निकलते इससे पहले राकेश मिश्रा उर्फ पप्पू अपने भतीजों के साथ मौके पर पहुंचा और ताबड़तोड़ तीन चार राउंड फायरिंग कर गुरपेज को मौत के घाट उतार दिया।

इसके बाद गुरकीर्तन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के पिता पेड़ के नीचे से उठकर जब तक घटनास्थल पर पहुंचे हत्यारोपी फरार हो चुके थे। उन्होंने बेटों को बचाने के लिए ग्रामीणों से गदद की गुहार भी लगाई। एक बेटे की अस्पताल और दूसरे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। दो बेटों की मौत से पिता के आंसू थम नहीं रहे थे। वह कभी खुद को कोसते तो कभी हत्यारोपियों को अंजाम भुगतने की धमकी देते दिखे।

गांव में बवाल की आशंका को देखकर पुलिस मुस्तैद नजर आई। एसएसपी के निर्देश पर हत्यारोपी के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी। इसके अलावा हत्यारोपी के घर को जाने वाले रास्ते में भी भारी पुलिस फोर्स हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए थी। 

और पढ़े  सुप्रीम कोर्ट- सुप्रीम कोर्ट का निर्देश- कांवड़ मार्ग पर सभी होटलों को लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा

गांव में बवाल की आशंका को देखकर पुलिस मुस्तैद नजर आई। एसएसपी के निर्देश पर हत्यारोपी के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी। इसके अलावा हत्यारोपी के घर को जाने वाले रास्ते में भी भारी पुलिस फोर्स हर गतिविधि पर नजर बनाए थे।

हत्यारोपी के फरार होने के बाद पुलिस टीम ने हत्यारोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी। देर शाम तक पुलिस ने हत्यारोपी के साले समेत 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। एसएसपी डीएस कुंवर ने बताया कि टीमें हत्यारोपियों की तलाश कर रही हैं। बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा

घटनास्थल के पास एक जामुन के पेड़ पर कई सारे बच्चे चढ़कर जामुन खा रहे थे। उन्होंने गोलियों की आवाज सुनीं तो डरकर घरों की तरफ भाग गए। बच्चों ने शोर शराबा कर अपने परिजनों को बताया कि अंकल को गोली मार दी है। वह सड़क पर पड़े हुए हैं। बच्चों की आवाज सुनते ही लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे। 

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी। मौके में देरी से पहुंचने की दो वजह रहीं। पहला तो गौतम अस्पताल के ठीक सामने से प्रीतनगर गांव को जाने के लिए हाईवे पर कोई कट नहीं था। पुलिस को लंबा रास्ता नापकर कर मौके पर पहुंचना पड़ा। दूसरा जिस गांव में हत्या हुई वहां जाने के लिए पुलिस अलग-अलग रास्ते होने से भटक गई। 

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी। मौके में देरी से पहुंचने की दो वजह रहीं। पहला तो गौतम अस्पताल के ठीक सामने से प्रीतनगर गांव को जाने के लिए हाईवे पर कोई कट नहीं था। पुलिस को लंबा रास्ता नापकर कर मौके पर पहुंचना पड़ा। दूसरा जिस गांव में हत्या हुई वहां जाने के लिए पुलिस अलग-अलग रास्ते होने से भटक गई। 

और पढ़े  घोषणा- माइक्रोसॉफ्ट ने किया चाइनीज टेक्निकल सपोर्ट बंद, राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर उठाया कदम

अजीत सिंह के परिवार और राकेश मिश्रा उर्फ पप्पू के परिवार के बीच जमीन को लेकर इससे पहले कभी विवाद नहीं हुआ था। अजीत सिंह और राकेश की बहन की जमीन एक दूसरे के खेत से लगी हुई हैं। इससे पहले मेड़ के किनारे राजेश ने दर्जनों पॉपुलर समेत कई पेड़ लगाए थे। इस पेड़ों को कुछ समय पहले पटवाकर वह बेच चुका है।


Spread the love
  • Related Posts

    “मन की बात”: PM मोदी- ‘हमारी लोकपरंपराओं में आज भी समाज को दिशा देने की ताकत’

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘मन की बात…


    Spread the love

    मन की बात- छात्रों ने ओलंपियाड में बढ़ाया भारत का मान, विज्ञान में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत: प्रधानमंत्री मोदी

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जुलाई अंक में भारत की वैज्ञानिक और अकादमिक उपलब्धियों पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *