उत्तराखंड/चमोली : जोशीमठ सुभाई के ग्रामीणों ने दी उनकी जमीन छिनने पर जन आंदोलन और 2022 विधानसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी।

Spread the love

चमोली जिले का सीमांत प्रखंड जोशीमठ के ऋषि गंगा घाटी स्थित आपदा प्रभावित रैणी गांव के भूस्खलन प्रभावित परिवारों को अब प्रदेश सरकार सुभाई (भविष्य बदरी) गाँव की जमीन में विस्थापन करने जा रही है।जिसके बाद से ही सुभाई गाँव के लोगों का विरोध सामने आने लगा है।

सुभाई गाँव के ग्रामीणों नें सरकार के द्वारा उनकी जमीन पर किए जा रहे इस विस्थापन पर विरोध जताना शुरू कर दिया है। सुभाई गाँव के ग्रामीणों का कहना है कि उनका गाँव पहले ही दो अन्य गांवों को पहले ही अपने क्षेत्र में विस्थापन दे चुका है। जिसके चलते अब गाँव की आबादी बढ़ी है।और जल-जंगल-जमीन व चारापत्ती के प्राकृतिक संसाधंन कम हुए है।ऐसे में उनका गाँव अब और दबाव नही झेल सकता है।

प्रशासन जबरदस्ती यहाँ रैणी गाँव के परिवारों को विस्थापन देगा तो मजबुरन अपने हक हकूकों के लिए सुभाई गाँव की ग्रामीण आंदोलन सहित 2022 के विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे।हालांकि रेंणी गाँव में लगातार भूस्खलन होने के बाद ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग की थी। भूगर्भ वैज्ञानिकों ने भी रैणी गांव के निचले हिस्से में सर्वे करके वहां खतरा बताया था जिसके बाद भू वैज्ञानिकों की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर चमोली जिला प्रशासन ने रैणी गांव के कुछ परिवारों को पास के ही सुभाई गांव में विस्थापित करने की बात कही है।जिसकी प्रक्रिया गतिमान है,लेकिन सुभाई गांव के लोगों ने प्रशासन की इस बात का पुरजोर विरोध करना शुरू कर दिया है।

सुभाई गाँव के युवक मंगल दल के सौरभ सिंह का कहना है कि हम रेंणी गाँव को विस्थापित करने की बात का समर्थन करते हैं लेकिन हमारे सुभाई गांव में नही।कहा कि पहले ही सुभाई गाँव दो गाँव का पुनर्वास झेल चुका है,जिससे जनसंख्या तो बढ़ी ही साथ ही गाँव के काश्तकारी भूमि और जल जंगल जमीन सहित अन्य हक हकुक प्रभावित हुए है । इसलिए रैणी गांव को अन्यत्र विस्थापित किया जाए। कहा कि अगर प्रशासन अपनी जिद पर अड़ा रहा तो सुभाई गाँव के ग्रामीण जन आंदोलन करने के साथ ही 2022 के चुनाव बहिष्कार का मन बनाने को मजबूर होगे।

और पढ़े  हरिद्वार: 12 दिन में हरिद्वार पहुंचे 3.56 करोड़ कांवड़ यात्री, दून में देखें कप्तान ने कैसे संभाला मोर्चा

Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर किया मतदान, दूसरे चरण के लिए आज थम गया चुनावी शोर

    Spread the love

    Spread the love     त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर वोटिंग की। अब राज्य निर्वाचन आयोग दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में जुट गया…


    Spread the love

    मोटाहल्दु: गौला नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Spread the love

    Spread the love   गौला नदी में नहाने गए कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के दो छात्र मंगलवार की रात डूब गए। बुधवार की सुबह दोनों का शव पांच घंटे…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *