उत्तर प्रदेश : पंचायत चुनाव की मतगणना कल ही होगी, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी… विजय जुलूस पर सख्त पाबंदी.

Spread the love

पंचायत चुनाव मतगणना रोके जाने हेतु माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए यूपी सरकार की वकील एवं राज्य चुनाव आयोग का पक्ष सुनने के बाद उत्तर प्रदेश में कल होने वाली पंचायत चुनाव की मतगणना कराए जाने को मंजूरी दे दी।कोर्ट ने कहा कि हमने राज्य चुनाव आयोग की तरफ से रखी गई बातों को नोट किया। हम इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश में दखल की जरूरत नहीं समझते।कोर्ट ने कहा कि जो प्रोटोकॉल हमारे सामने रखा गया, उसका पूरी तरह पालन हो। मतगणना केंद्र के बाहर सख्त कर्फ्यू हो और कोई विजय रैली न निकाली जाए”।
इससे पूर्व राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कोर्ट को बताया गया कि हमने दो आदेश जारी किए हैं। ‘यह पूरी तरह से केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशों पर आधारित है’। ‘काउंटिंग में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क अनिवार्य किया गया है।सुनवाई शुरू होने पर पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि क्यों न काउंटिंग दो हफ्ते के लिए टाल दी जाए, जीवन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि जब चुनाव शुरू हुए थे तो दूसरी लहर नहीं थी। यह भयंकर आपदा है हम सब सामना कर रहे हैं।
यूपी सरकार की ओर से एएसजी ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि बहुत सोच समझकर मतगणना कराने का फैसला लिया गया है, कोविड गाइडलाइंस के अमल के साथ मतगणना को संपन्न कराया जाएगा। मतगणना रविवार को होनी है उस दिन यूपी में कर्फ्यू है, लिहाजा हमें पूरी उम्मीद है कि हालात नहीं बिगड़ेंगे। मतगणना केंद्र के बाहर स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। परिणाम लाउडस्पीकर से बताएं जायेंगे। इसके बाद जस्टिस ऋषिकेश राय एवं जस्टिस खानविलकर की खंडपीठ ने कोविड नियमों के पूर्ण रूप से पालन करते हुए मतगणना कराए जाने की मंजूरी दे दी।

और पढ़े  Accident: तेज आवाज और फिर... एक के बाद एक कई बसें टकराईं, हर ओर चीख-पुकार, पढ़ें यात्रियों की आपबीती

Spread the love
  • Related Posts

    यमुना एक्सप्रेस-वे दर्दनाक हादसा-: आग बुझी तो मिले कंकाल, 17 बैग में भरकर पोस्टमार्टम के लिए लाए गए शरीर के हिस्से

    Spread the love

    Spread the loveमथुरा के बलदेव में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के हुए हादसे के बाद का मंजर डरावना है। घने कोहरे में एक के बाद एक टकराने से सात बसों…


    Spread the love

    PM मोदी 25 को करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, 2 हजार वाहनों की पार्किंग बड़ी चुनौती

    Spread the love

    Spread the loveराजधानी लखनऊ में बसंतकुंज योजना में नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण में दो हजार से अधिक बसों और कारों के आने का अनुमान है। इनके लिए पार्किंग…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *