प्रधानमंत्री को अयोध्या बुलाने के लिए भेजा गया पत्र। प्रधानमंत्री के निमंत्रण पत्र को पहले रामलला को किया गया समर्पित।रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के माध्यम से रामलला के चरणों में किया गया आमंत्रण समर्पित। 8 साल से प्रधानमंत्री और देश के लिए अनुष्ठान कर रहा है रामादल ट्रस्ट।ट्रस्ट की तरफ से भेजा गया प्रधानमंत्री को निमंत्रण।पत्र के माध्यम से कहा गया यदि दीपोत्सव के मौके पर आते हैं अयोध्या एक बार रामादल ट्रस्ट का निमंत्रण भी करें स्वीकार।








