ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या: मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा पहुंचे अयोध्या,लोगों की पहली पसंद अब ताजमहल नहीं अयोध्या है–अनूप जलोटा

Spread the love

6598

मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा पहुंचे अयोध्या, रामलला का किया दर्शन, अनूप जलोटा के साथ विश्व के कई देशों के कलाकार भी है मौजूद,रामलला के दर्शन से पहले अयोध्या पहुंचे सभी लोग हैं उत्साहित, अयोध्या पहुंचे अनूप जलोटा ने मोदी और योगी को बताया राम लक्ष्मण की जोड़ी,अयोध्या पहुंचे अनूप जलोटा का बयान, राम लला के दर्शन को लेकर सारी दुनिया से आ रहे हैं फोन, मैं भी जब राम लला के दरबार आता हूं तो अपने साथ लोगों को दर्शन कराने ले आता हूं, अलग-अलग देशों से कुल 45 लोग मेरे साथ रामलला के दर्शन के लिए हैं आए, साउथ अफ्रीका इंग्लैंड थाईलैंड समेंत कई देशों के हैं लोग मौजूद,भारत आने पर लोगों की लिस्ट में पहला नाम ताजमहल के दीदार का होता था, अब पहला नाम राम लला के दर्शन का है दूसरा काशी विश्वनाथ का है और तीसरे नंबर पर अब ताजमहल है, यही होना चाहिए था और वही हुआ, 55 साल से मैं आ रहा हूं अयोध्या, अयोध्या आकर होता था दुख, ऐसी ही नगरी जहां न है सड़के नहीं रहने की है व्यवस्था, एक अवतारी पुरुष को आना था यह सब करने के लिए तो मोदी जी आ गए, अब लगता है कि यह राम की है नगरी,मोदी और योगी की जोड़ी है राम और लक्ष्मण की जोड़ी, पूरी तरह से लोगों को दे रही है सुरक्षा, मोदी और योगी की जोड़ी 70 80 करोड लोगों को दे रही है मुफ्त राशन, देश की आधी आबादी मुफ्त राशन का पा रही है लाभ, आगामी चुनाव को लेकर अनूप जलोटा का बड़ा बयान, इस बार 400 पार होगी मोदी सरकार, न जाने कितने मुस्लिम है जो कहते हैं कि हम भी देंगे बीजेपी को वोट,मुस्लिम भी जब मोदी को देंगे वोट तो बचा क्या? अच्छी फैसिलिटी मुफ्त राशन अच्छी सड़क मिलने पर सबको समझ में आएगा कि किसको देना है वोट- अनूप जलोटा भजन गायक

और पढ़े  अयोध्या- कोहिनूर पैलेस के सभागार में दुर्गा पूजा को लेकर बैठक संपन्न ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!