ब्रेकिंग न्यूज :

X एक्स:- एक्स पर लगा समाज में ‘गंदगी’ फैलाने का है आरोप, बैन हो सकता है इस देश में एलन मस्क का (X )एक्स

Spread the love

X एक्स:- एक्स पर लगा समाज में ‘गंदगी’ फैलाने का है आरोप, बैन हो सकता है इस देश में एलन मस्क का (X )एक्स

जब से एलन मस्क X के मालिक बने हैं तब से X विवादों में ही है। कई बार अपनी पॉलिसी को लेकर एक्स विवाद में रहा है और एलन मस्क का तो विवादों से पुराना नाता है। X को लेकर अब इंडोनेशिया में विवाद शुरू हुआ है और यह विवाद एक्स की नई पॉलिसी को लेकर है। एलन मस्क ने कुछ दिन पहले ही अपने प्लेटफॉर्म X पर एडल्ट कंटेंट को मंजूरी दी है।

बदलनी होगी पॉलिसी
एक्स की इस पॉलिसी को लेकर इंडोनेशिया की सरकार ने एलन मस्क को चेतावनी दी है। सरकार की ओर से कहा गया है कि यदि एलन मस्क अपनी एडल्ट पॉलिसी में बदलाव नहीं करते हैं तो एक्स पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसकी जानकारी इंडोनेशिया के संचार और सूचना विज्ञान मंत्री, बुडी एरी सेतियादी ने दी है।

एडल्ट कंटेंट के खिलाफ 2008 में बना था कानून
इंडोनेशिया में इस तरह के कंटेंट को लेकर 2008 में एक कानून बना था और उसी समय से इस पर बैन है। नई पॉलिसी के तहत एक्स के यूजर्स अब अपने प्लेटफॉर्म पर एडल्ट कंटेंट शेयर कर सकते हैं और देख भी सकते हैं। भारत में भी एक्स पर बैन लग सकता है, क्योंकि भारत में पहले से ही ऑनलाइन एडल्ट कंटेंट पर प्रतिबंध है।

पहले भी ब्लॉक हुआ चुका है एक्स
सेतियादी ने अपने एक बयान में कहा है कि इस संबंध में एक्स को एक पत्र भी भेजा गया है, लेकिन कंपनी ने इस पत्र का अभी तक जवाब नहीं दिया है। ऐसे में जल्द ही एक्स पर बैन लगाया जा सकता है। यह पहला मौका नहीं है जब इंडोनेशिया में सरकार की ओर से एलन मस्क को कोई धमकी दी गई है। इससे पहले जब ट्विटर का नाम बदलकर X.com किया गया था उस दौरान इंडोनेशिया में इसे एडल्ट साइट समझकर ब्लॉक कर दिया गया था, हालांकि बाद में अनब्लॉक किया गया।

और पढ़े  Nayab Singh Saini 2.0: हरियाणा के मुख्यमंत्री बने नायब सैनी, दूसरी बार ली सीएम पद की शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!