हाईवे किनारे एक बैग में मिला महिला का शव..दुष्कर्म के बाद गला घोंटने की आशंका

Spread the love

 

नेशनल हाईवे किनारे एक बैग में महिला का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। महिला से दुष्कर्म कर गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर एसएसपी और एसपी सिटी ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शिनाख्त कराने के लिए शव को मोर्चरी भिजवा दिया है।

बुधवार की दोपहर करीब 3:30 बजे एनएच 74 काशीपुर हाईवे के किनारे मोहनपुर नंबर एक गांव में कुछ बच्चे बकरी चरा रहे थे। बच्चों ने हल्दी के खेत में संदिग्ध हालत में बड़ा बैग पड़ा देखा। बच्चों की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिसकर्मियों ने बैग खोलकर देखा तो उसमें प्लास्टिक की पन्नी में एक महिला का शव मिला।

महिला के गले में दुपट्टा लिपटा था और नाक से खून बह रहा था। महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ सिटी निहारिका तोमर के साथ फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई, मगर सफलता नहीं मिल सकी।

 

ज्यादा पुराना नहीं लग रहा है शव
महिला की हत्या कर शव को बैग में ठूंसा गया था। शव की हालत देखकर लग रहा है कि वह 24 घंटे से ज्यादा पुराना नहीं है। मृतका का चेहरा साफ पहचान में आ रहा है। चर्चा है कि शव आसपास के क्षेत्रों के साथ ही सीमा से सटे यूपी क्षेत्र की किसी महिला का है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एसएसपी का कहना है कि मामले को सुलझाने के लिए थाना क्षेत्र में टीमों का गठन किया गया है। इस मामले में एसओजी को भी लगाया जाएगा।

और पढ़े  देहरादून- धर्मांतरण के कानून को और सख़्त करेगी राज्य की धामी सरकार, पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित होगी एसआईटी

किच्छा में बैग में मिले महिला का शव को नहीं सुलझा सकी पुलिस
दिनेशपुर के मोहनपुर नंबर एक की तरह किच्छा में ढाई महीने पहले बैग में महिला का शव बरामद हुआ था। 31 जुलाई को हल्द्वानी मार्ग पर बेनी मजार के पास नदी किनारे बैग मिला था। महिला का शव अर्द्धनग्न हालत में था। अंदेशा था कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या कर छिपाने के मकसद से शव को फेंका गया था। काफी कोशिश के बाद पुलिस महिला की हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा सकी है। इस घटना के दो महीने के बाद एसआई ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस महिला की न तो शिनाख्त कर सकी और न ही इस मामले का अब तक खुलासा कर सकी है।

बुधवार दोपहर मोहनपुर नंबर एक में सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में एक बैग पड़े होने और उसमें कोई संदिग्ध वस्तु होने की सूचना मिली थी। जब बैग को खोला गया तो उसमें महिला का शव बरामद हुआ है। महिला की हत्या कर शव को खेत में फेंका गया है। इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश हो रही है।
-मणिकांत मिश्रा, एसएसपी


Spread the love
  • Related Posts

    मोटाहल्दू- पंचायत चुनाव 2025: फर्जी वोटिंग पर जमकर हुआ हंगामा, पोलिंग पार्टी को निकालने के लिए बुलानी पड़ी फोर्स

    Spread the love

    Spread the loveजयपुर खीमा स्थित मतदान केंद्र पर एक परिवार के पांच लोगों के फर्जी वोट डालने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने चार घंटे तक हंगामा काटा। वे बूथ…


    Spread the love

    Haridwar: हर 15 दिन में धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश, मॉकड्रिल कराने के लिए भी कहा

    Spread the love

    Spread the love   हरिद्वार मनसा देवी मार्ग पर भगदड़ की घटना के बाद आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने रेंज के सभी धार्मिक स्थलों में हर 15 दिन में सुरक्षा ऑडिट…


    Spread the love