संसद के शीतकालीन सत्र का आज आठवां दिन है। आज संसद में चुनाव आयोग द्वारा कई राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जोरदार बहस की उम्मीद है।
सांसदों से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया ये आग्रह
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बुधवार को सदन के सांसदों से कहा कि वे अपने सवाल छोटे और सीधे बिंदु पर रखें, ताकि ज्यादा सवालों का उत्तर दिया जा सके। ये बात उन्होंने तह कही, जब भाजपा सांसद देवुसिंह चौहान सरकार की सफाई और ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्धता पर बात कर रहे थे। इस दौरान बिरला ने उन्हें सिर्फ मुख्य बात बताने के लिए बीच में ही रोका।
महाराष्ट्र के विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर किया प्रदर्शन
महाराष्ट्र के विपक्षी सांसदों, जिनमें NCP- SCP की सुप्रिया सुले भी शामिल हैं, ने संसद में नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) का नाम बदलकर इसे किसान और मजदूर पार्टी के नेता डीबी पाटिल के नाम पर रखने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने कहा कि यह कदम डीबी पाटिल की योगदान और यादगार को सम्मानित करने के लिए जरूरी है।
राहुल गांधी को लेकर क्या बोले भाजपा सांसद दिनेश शर्मा?
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के 95 हारों के बाद जल्द ही 100 हारों का आंकड़ा पूरा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि हर चुनाव के बाद राहुल गांधी को 1-2 विदेशी यात्राओं की जरूरत होती है। शर्मा ने यह भी कहा कि चुनावी सुधारों से ज्यादा कांग्रेस को अपने आप में सुधार की जरूरत है, क्योंकि वह न तो प्रदर्शन कर पा रही है और न ही खुद को बदल पा रही है।
इसके साथ ही इंडिगो संकट पर शर्मा ने कहा कि संबंधित मंत्रालय और डीजीसीए कड़े कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है और एविएशन मंत्रालय इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है।
संसद के बाहर टीएमसी सांसदों का प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल को केंद्र से मिलने वाले फंड में देरी या कटौती के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने कहा कि राज्य को समय पर वित्तीय सहायता मिलना जरूरी है और केंद्र की इस लापरवाही से विकास योजनाओं पर असर पड़ रहा है। उन्होंने केंद्र से फंड तुरंत जारी करने की मांग की।









