ब्रेकिंग न्यूज :

वायनाड भूस्खलन: खबर अपडेट- वायनाड त्रासदी में अब तक 291 लोगों की मौत,200 से ज्यादा अब भी लापता, पीड़ितों से मिलकर राहुल ने जताया दुख

Spread the love

वायनाड भूस्खलन: खबर अपडेट- वायनाड त्रासदी में अब तक 291 लोगों की मौत,200 से ज्यादा अब भी लापता, पीड़ितों से मिलकर राहुल ने जताया दुख

केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को मेप्पाडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में आए भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी थी। इस प्राकृतिक आपदा के कारण अब तक 291 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 लोग लापता हैं। यह आंकड़ा अभी और भी अधिक बढ़ सकता है। वहीं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सेना का राहत व बचाव कार्य जारी है।

291 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा
केरल के वायनाड में भूस्खलन के आयी तबाही में अब मृतकों का आंकड़ा 291 पहुंच गया है। जबकि करीब 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

त्रासदी के पीड़ितों से मिले राहुल-प्रियंका
लोकसभा में नेता विपक्ष और वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी अपनी बहन और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वायनाड के मेप्पाडी सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। दोनों नेताओं ने भूस्खलन के पीड़ितों से मुलाकात की। वायनाड में 30 जुलाई को हुए भूस्खलन में अब तक 173 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

लापता लोगों की तलाश के लिए नदी में बचाव अभियान जारी रहेगा: सीएम विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा, ‘लापता लोगों की तलाश के लिए नदी में बचाव अभियान जारी रहेगा। बचाए गए लोगों को अस्थायी रूप से शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है। पुनर्वास कार्य जल्द से जल्द किया जाएगा, जैसा कि हमने पहले की स्थितियों में भी किया है। मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे लोगों से मिलने और शिविरों के अंदर शूटिंग करने से बचें। आप उनसे शिविरों के बाहर बात कर सकते हैं, व्यक्तियों की गोपनीयता की रक्षा करना महत्वपूर्ण है।’

और पढ़े  अमित शाह: चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वॉड ने गृह मंत्री अमित शाह के बैग की ली तलाशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!