चेतावनी: ये मैलवेयर कंप्यूटर हैक करने में जरा भी समय नहीं लगाता,माइक्रोसॉफ्ट ने जारी की चेतावनी

Spread the love

 

 

माइक्रोसॉफ्ट ने एक मैलवेयर के बारे में लोगोंको चेतावनी दी है जो बहुत ही खतरनाक है। माइक्रोसॉफ्ट ने एक बड़ा साइबर सुरक्षा अभियान चलाकर खतरनाक Lumma Stealer मालवेयर की नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। यह मालवेयर दुनियाभर में 394,000 से ज्यादा Windows कंप्यूटरों को संक्रमित कर चुका था। माइक्रोसॉफ्ट ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि 16 मार्च से 16 मई 2025 के बीच इस मालवेयर की सबसे ज्यादा गतिविधियां देखी गईं।

 

क्या है Lumma Stealer?

Lumma Stealer एक “Malware-as-a-Service” (MaaS) मॉडल पर काम करने वाला इंफो-स्टीलिंग मालवेयर है। इसे साइबर अपराधी आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं और फैलाना बेहद आसान है। पारंपरिक एंटीवायरस और सिक्योरिटी डिफेंस इसे पकड़ नहीं पाते, जिससे यह साइबर हमलावरों के लिए एक पसंदीदा टूल बन चुका है।

इसका उपयोग आमतौर पर स्पीयर-फिशिंग ईमेल, फर्जी विज्ञापनों और नकली एप्लिकेशन्स के जरिए होता है। यह मालवेयर खुद को Microsoft जैसे भरोसेमंद ब्रांड्स की तरह प्रस्तुत करता है ताकि यूज़र को धोखा दे सके।

किन चीजों की चोरी करता है?

Lumma Stealer खास तौर पर वेब ब्राउजर्स जैसे Google Chrome, Mozilla Firefox और Microsoft Edge को निशाना बनाता है। यह यूजर के कंप्यूटर से संवेदनशील जानकारियां जैसे क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट्स, क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी, बैंक अकाउंट डिटेल्स, सेव किए गए पासवर्ड, ब्राउजिंग हिस्ट्री की चोरी करता है। यह मालवेयर 2022 में पहली बार सामने आया था और तब से यह रैंसमवेयर हमलों, स्कूल सिस्टम ब्रेच और वित्तीय संस्थाओं से चोरी जैसे कई मामलों में इस्तेमाल हुआ है।

Microsoft का ऑपरेशन: कैसे हुआ खुलासा और कार्रवाई?

Microsoft की डिजिटल क्राइम यूनिट (DCU) ने अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ), यूरोपोल और जापान की साइबरक्राइम कंट्रोल एजेंसी (JC3) सहित कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक वैश्विक कार्रवाई की। 2300 से अधिक डोमेन जब्त किए गए जो Lumma Stealer की ऑनलाइन गतिविधियों को संचालित कर रहे थे। अमेरिकी न्याय विभाग ने इस मालवेयर के कमांड एंड कंट्रोल सर्वर (C2 इंफ्रास्ट्रक्चर) को भी जब्त कर लिया। इसके अलावा उन डार्क वेब मार्केटप्लेस को भी बंद किया गया, जहां यह मालवेयर बेचा जा रहा था।

क्यों है Lumma Stealer इतना खतरनाक?

Microsoft के अनुसार, Lumma Stealer आज के समय में सबसे खतरनाक और व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाले इंफो-स्टीलिंग टूल्स में से एक है। इसका मकसद सिर्फ डेटा चोरी नहीं, बल्कि बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी, आर्थिक नुकसान और साइबर अपराध को अंजाम देना है।

Spread the love
और पढ़े  शिल्पा शिरोडकर: गोली लगने से शिल्पा की मौत, पैरेंट्स के 25 मिस्ड कॉल, एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा
  • Related Posts

    ऑपरेशन सिंदूर: CDS जनरल अनिल चौहान का बयान कहा- अभी भी जारी है ऑपरेशन सिंदूर.., हमारी तैयारी का स्तर बहुत ऊंचा

    Spread the love

    Spread the love  चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। देश की सैन्य…


    Spread the love

    OTT Platforms: भारत सरकार ने लगाया इन 25 एप-वेबसाइट्स पर बैन, Ullu से लेकर ALTT के नाम, देखें लिस्ट..

    Spread the love

    Spread the love     भारत सरकार ने ऑनलाइन अश्लील सामग्री के प्रसार पर लगाम कसने के लिए 25 ओटीटी एप्स और वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है।…


    Spread the love