उत्तराखंड: 18 और 19 मार्च को होंगे सहकारी समितियों के चुनाव, हाईकोर्ट के आदेश के बाद पूर्व में किए गए थे रद्द

Spread the love

 

राज्य में सहकारी समितियों के 18 और 19 मार्च को चुनाव होंगे। सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण की ओर से चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है। 18 मार्च को प्रबंध कमेटी के सदस्यों के चुनाव होंगे। जबकि 19 मार्च को सभापति, उपसभापति एवं अन्य संस्थाओं के भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के चुनाव होंगे।

सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंसा दत्त पाण्डे के मुताबिक पूर्व में जिन सीटों पर चुनाव कराए गए थे। निर्विरोध निर्वाचन को छोड़कर अन्य चुनाव रद्द कर दिए गए हैं। अन्य सीटों पर जिनमें चुनाव हुए उनमें अब नए सिरे से चुनाव होने हैं। वहीं, चुनाव में करीब डेढ़ लाख वह सदस्य मतदान नहीं कर सकेंगे, जिनके नाम नई सूची में शामिल किए गए थे।


Spread the love
और पढ़े  थलीसैंण:-  बूढ़ा भरसार पैदल मार्ग को ‘ट्रैक ऑफ द ईयर’ के रूप में विकसित किया जायेगा: मंत्री
error: Content is protected !!