उत्तराखंड: जाम ने ली बुजुर्ग पर्यटक की जान, दिल्ली से 6 साथियों के साथ आए थे घूमने

Spread the love

 

 

दिल्ली से छह पर्यटकों के दल के साथ मसूरी घूमने आए बुजुर्ग की तबीयत अचानक खराब हो गई। साथ के लोग उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन करीब पौन घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। इससे बुजुर्ग की मौत हो गई।

मृतक के रिश्तेदार अर्जुन कपूर ने बताया कि दिल्ली से उनके चाचा 62 वर्षीय कमल किशोर टंडन अन्य रिश्तेदारों के साथ मसूरी घूमने आए थे। वह लाइब्रेरी क्षेत्र में ठहरे थे। बृहस्पतिवार को उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। बारिश और ठंड के कारण संभवत हार्टअटैक आया था।

उन्होने एंबुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन देहरादून से एंबुलेंस के मसूरी आने में काफी वक्त लग सकता था तो उन्होंने अन्य वाहन से लेकर चले गए, लेकिन करीब पौन घंटे तक वह जाम में फंसे रहे। जब तक अस्पताल पहुंचे कमल किशोर का निधन हो गया।

पुलिस ने की मदद, लेकिन जाम बहुत ज्यादा

 

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनकी मदद तो की, लेकिन जाम बहुत ज्यादा था। शासन-प्रशासन को पर्यटकों के लिए अस्पताल, मेडिकल सुविधा का भी प्रचार करना चाहिए। होटलों में मेडिकल किट होनी चाहिए। कहा कि भारी वाहनों को किंग्रेग से ऊपर नहीं आने देना चाहिए।

वहीं, स्थानीय निवासी शलभ गर्ग, अन्न गर्ग ने बताया कि बृहस्पतिवार को मोतीलाल नेहरू मार्ग-गांधी चौक और किंग्रेग मार्ग पर भारी ट्रैफिक जाम था। कोतवाल संतोष कुंवर का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है। पर्यटन सीजन को देखते हुए सभी चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। ताकि, लोगों को परेशानी न हो।

और पढ़े  ऋषिकेश: धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, हरे राम हरे कृष्णा की धुन से गूंजी योगनगरी

Spread the love
  • Related Posts

    ऋषिकेश: धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, हरे राम हरे कृष्णा की धुन से गूंजी योगनगरी

    Spread the love

    Spread the love   नगर पालिका मुनि की रेती ढलवाला अंतर्गत मधुबन आश्रम की ओर से जगन्नाथ यात्रा निकाली गई। यात्रा कैलाश गेट से मंदिर होते हुए चंद्रभागा पुल मुख्य बाजार…


    Spread the love

    उत्तराखंड: चारों धामों में हुई बर्फबारी,कई वर्षों के बाद अक्तूबर में दिखा ऐसा खूबसूरत नजारा, चोटियां बर्फ से लकदक

    Spread the love

    Spread the love     बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब सहित नीती और माणा घाटी में आज सुबह से बर्फबारी जारी है। कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है। चमोली में चारों ओर…


    Spread the love