उत्तराखंड: अच्छी खबर 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए..पेंशन देने की तैयारी में राज्य सरकार

Spread the love

 

त्तराखंड की लगभग 40 हजार आंगनबाड़ी और सहायिकाओं को सेवानिवृत्ति बाद पेंशन देने की तैयारी है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को जल्द से जल्द इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री आर्या ने कहा कि सरकार पहले से ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को बढ़ा हुआ मानदेय दे रही है, अब सरकार उन्हें सेवानिवृत्ति बाद सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा के लिए पेंशन देने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। इस समय महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में यह अहम कदम साबित होगा। बैठक में अधिकारियों ने इस योजना के संचालन के लिए तीन संभावित प्रारूप भी प्रदर्शित किए, इनमें से किसी का चयन कैबिनेट में किया जाएगा ।

सात हजार पदों पर 20 हजार आवेदन
बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी और सहायिकाओं के 7038 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी ली गई। मंत्री आर्या ने बताया कि आवेदन शुरू होने के पहले छह दिन में 20 हजार से ज्यादा महिलाएं आवेदन कर चुकी है। जबकि आवेदन की तारीख 31 जनवरी तक है। संभावना है कि आवेदकों की संख्या एक लाख तक पहुंच सकती है।

कई अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई
मंत्री ने महिला कल्याण कोष की नियमावली अब तक अप्रूव न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अगली कैबिनेट से पहले नियमावली तैयार करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में महिला सारथी योजना, आंगनबाड़ी कल्याण कोष समेत कई अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में सचिव चंद्रेश यादव, निदेशक प्रशांत आर्य, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी मोहित चौधरी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान सभी जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारी वर्चुअल बैठक में जुड़े थे। 

और पढ़े  उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे का भटवाडी में करीब 10 मीटर का हिस्सा भूस्खलन से धंसा, फंसे यात्रियों को निकाला गया

नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन की तारीख 15 जनवरी तक बढ़ाई
प्रदेश में इस साल नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए अब 15 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। इस योजना के लिए आवेदन का समय दिसंबर में खत्म हो गया था लेकिन प्रदेश के कई जनपदों से लगातार मांग आने के कारण मंत्री आर्या ने अधिकारियों को एक सप्ताह के लिए आवेदन फिर खोलने के निर्देश दिए। अभी तक नंदा गौरा योजना में 36000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: BKTC अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात, यात्रा व्यवस्थाओं की दी जानकारी

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने यात्रा व्यवस्थाओं व प्रबंधन पर चर्चा की। बुधवार को सीएम आवास…


    Spread the love

    Dhami: रिकॉर्ड बनाया पर अभी तोड़ना बाकी…कैसा रहा है उत्तराखंड का इतिहास..

    Spread the love

    Spread the love मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनों को पीछे छोड़कर लगातार चार वर्ष सरकार चलाने का रिकॉर्ड तो बना लिया लेकिन अभी एक रिकार्ड तोड़ना बाकी है। 25 वर्ष…


    Spread the love

    error: Content is protected !!