UP- 3 दिनों तक प्रदेश को सर्दी से राहत नहीं, स्कूल 1 जनवरी तक बंद, आज 37 जिलों के लिए चेतावनी जारी

Spread the love

 

 

त्तरप्रदेश में हो रही भीषण ठंड लोगों की कंपकंपी छुड़ा रही है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और वहां से आ रही सर्द पछुआ हवाओं के साथ घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। माैसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अगले तीन दिनों तक इस गलन और कोहरे से राहत की संभावना नहीं है।

 

सोमवार के लिए प्रदेश के 37 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर समेत 12 जिलों में दिन के तापमान में भारी गिरावट यानी शीत दिवस की चेतावनी जारी किया गया है।

 

रविवार को घने कोहरे की वजह से आगरा, प्रयागराज, कानपुर और सहारनपुर में दृश्यता शून्य हो गई। वहीं फतेहपुर में 10 मी., मेरठ में 15 मी. और हमीरपुर में 20 मीटर दृश्यता दर्ज हुई। 6.7 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ मेरठ और इटावा में सबसे ठंडी रात रही।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत के आसार नहीं हैं। अगले तीन दिनों के लिए प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कोहरे का प्रकोप रहेगा। इसके बाद दिन में हल्की धूप और पारे में मामूली बढ़त से राहत की परिस्थितियां बनेंगी। 

इन जिलों में है घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में।

और पढ़े  अयोध्या- राजनाथ सिंह- राम नगरी आकर अभिभूत हूं,रक्षा मंत्री बोले- आज अयोध्या में धर्म की ध्वजा लहरा रही है

यहां शीत दिवस की चेतावनी

प्रयागराज, वाराणसी, भदोही, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या व आसपास के इलाकों में।

प्रदेश में 12वीं तक के सभी स्कूल एक जनवरी तक बंद

प्रदेश में भीषण शीतलहर को देखते हुए 12वी तक के स्कूलों को एक जनवरी तक बंद करने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं। सीएम ने आईसीएसई, सीबीएसई व यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों को एक जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि शीतलहर के दौरान बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा है कि शीतलहर को लेकर सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण शील रहें। जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर कंबल और अलाव की व्यवस्था अधिकारी सुनिश्चित करें।

सीएम ने निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। रैन बसेरों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जरूरतमंदों को समय पर राहत सामग्री और आश्रय प्राप्त हो।

दो जनवरी से  सुबह 10 से 3 बजे तक चलेंगे

 प्रदेश में भीषण ठंड को देखते हुए माध्यमिक विद्यालयों का समय बदल दिया गया है। 29 दिसंबर से विद्यालय सुबह दस बजे से शाम तीन बजे तक चलेंगे। पहले यह समय साढ़े नौ बजे से साढ़े तीन बजे तक था। इस तरह विद्यालयों का समय एक घंटे कम हो गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी डीआईओएस को अगले आदेश तक यही समय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। अब चूंकि एक जनवरी तक सीएम के आदेश के चलते स्कूल बंद रहेंगे लिहाजा यह आदेश दो जनवरी से प्रभावी होगा।

और पढ़े  भीषण सर्दी- कोहरे और गलन से प्रभावित प्रदेश के 48 जिले, सरकार ने जारी किया अलर्ट,; स्कूलों के अवकाश 27 तक

गलन से ठिठुरे लोग, तीन दिन तक लखनऊ को राहत नहीं

करीब 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली सर्द पछुआ हवा ने रविवार को राजधानी में गलन बढ़ा दी। तीखी ठंड के कारण लोग ठिठुरते नजर आए। सुबह से ही घना कोहरे की चादर छाई रही। सूरज दिनभर सूरज कोहरे की ओट में छिपा रहा। सुबह दृश्यता घटकर 150 मीटर तक सिमट गई।

बीते तीन दिन में राजधानी में मौसम ने अचानक करवट ली है। 25 से 28 दिसंबर के बीच दिन के तापमान में करीब छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। रविवार को ठंड मौसम विभाग ने अति शीत दिवस घोषित किया। ठंड से आम जनजीवन भी प्रभावित रहा। स्वेटर और शॉल भी सर्द हवा से मुकाबला करने में नाकाफी साबित हुए। चौराहों, गलियों और घरों के बाहर लोग अलाव तापते नजर आए। बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से ज्यादा परेशानी हुई। रविवार को दिन का तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.8 डिग्री कम रहा। रात का तापमान भी गिरकर 10.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

तीन दिन तक राहत के आसार कम

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले तीन दिन तक राजधानी को कोहरे और गलन से राहत मिलने की संभावना कम है। इसके बाद दिन में हल्की धूप निकलने और तापमान में मामूली बढ़ोतरी से ठंड में कुछ कमी आ सकती है।

यूं गिरा दिन के तापमान का ग्राफ

25 दिसंबर: 21.2 डिग्री सेल्सियस
26 दिसंबर: 18.7 डिग्री सेल्सियस
27 दिसंबर: 18.0 डिग्री सेल्सियस
28 दिसंबर: 15.3 डिग्री सेल्सियस

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- राजनाथ सिंह- राम नगरी आकर अभिभूत हूं,रक्षा मंत्री बोले- आज अयोध्या में धर्म की ध्वजा लहरा रही है

    Spread the love

    Spread the loveआज रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी धूमधाम से मनाई जा रही है। दो वर्ष पूर्व आज ही के दिन ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस अवसर…


    Spread the love

    उन्नाव दुष्कर्म कांड: मार्मिक चिट्ठी पर बोली पीड़िता – सेंगर की बेटी मेरी बहन…वह मेरा भी दर्द समझें

    Spread the love

    Spread the love   उन्नाव जिले में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की छोटी बेटी की एक्स पर पोस्ट की गई मार्मिक चिट्ठी और बड़ी बेटी की ओर से दुष्कर्म के…


    Spread the love