जनपद चम्पावत के टनकपुर में पूर्णागिरि रोड पर एक इको वाहन अनियंत्रित होकर अचानक पेड़ से जा टकराया
आपको बता दें वाहन संख्या UP 25CH3234 इको वाहन पूर्णागिरि से वापस फरीदपुर जिला बरेली को प्रस्थान कर रही थी तभी अचानक टनकपुर से पहले अनियंत्रित होकर एक पेड़ में जा टकराई गनिमत रही की वाहन में सवार यात्रियों के साथ कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ चालक ने बताया हम पूर्णागिरि से दर्शन कर के वापस अपने गंतव्य स्थान फरीदपुर जिला बरेली जा रहे थे तभी अचानक एक बहन को बचाने के चक्कर में हमारा वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया वाहन में सवार यात्रियों को मामूली खरोच आई है साथ में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है







