ब्रेकिंग न्यूज :

उधमसिंह नगर:- रूद्रपुर में हुआ जिला सक्षम, “दिव्यांग सेवा केंद्र” का उद्घाटन

Spread the love

उधमसिंह नगर:- रूद्रपुर में हुआ जिला सक्षम, “दिव्यांग सेवा केंद्र” का उद्घाटन

संवाददाता – सुनील कुमार

सक्षम के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार रूद्रपुर में हुआ जिला सक्षम, “दिव्यांग सेवा केंद्र” का उद्घाटन , सायंकाल रुद्रपुर नगर निगम सभागार में आयोजित की गई विचार गोष्ठी–

समदृष्टि , क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल, सक्षम के पूर्व नियोजित कार्यक्रमों के अनुसार उत्तराखंड की विभिन्न जिलों में सक्षम का स्थापना दिवस बड़ी धूम-धाम और हर्षोउल्लास से मनाया गया। जगह जगह विचार गोष्ठियों एवं दिव्यांग जागरुकता रैलीयों का आयोजन हुआ।
रुद्रपुर स्थित दरिया नगर उत्तरायणी कॉटेज में *जिला सक्षम, दिव्यांग सेवा केंद्र* का उद्घाटन सक्षम प्रांत अध्यक्ष ललित पन्त एवं प्रांत संरक्षक डॉ एल, एम ,उप्रेती ने संयुक्त रुप से किया।
इस अवसर पर सक्षम के जिला व नगर के दायित्व धारी एवं दिव्यांग उपस्थित थे। प्रांत के दोनों दायित्व धारियों ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यालय का उद्घाटन किया ।
*प्रांत अध्यक्ष ललित पन्त ने इस अवसर पर बताया कि *सक्षम दिव्यांगो के सशक्तिकरण हेतु समर्पित एक राष्ट्रीय संगठन है* और उत्तराखंड के सभी जिलो में यह संगठन दिव्यांग को विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराने में उनकी मदद करता है ।
दिव्यांगों के लिए जारी सरकार की विभिन्न योजनाओं व अधिनियमों की जानकारी व लाभ दिव्यांगों तक पहुंचाने में सक्षम सरकार व दिव्यांगों के बीच एक सेतु के रूप में कार्य कर रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला दिव्यांगं सेवा केंद्र में आकर दिव्यांगं अपनी समस्याओं को बता सकते हैं दिव्यांग प्रमाण पत्र, यूडीआइडी कार्ड बनाना हो , पेंशन के मामले हो , दिव्यांगों पर किसी प्रकार के उत्पीड़न अत्याचार के मामले हो, किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए दिव्यांग सेवा केंद्र कार्यालय से संपर्क स्थापित करें ।
उन्होंने जिला व नगर दायित्व धारियों को कार्यालय स्थापना पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
उन्होंने दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यालय दिव्यांगों के कल्याण व उनके हितों में मील का पत्थर साबित होगा।
*प्रांत संरक्षक डा. एल.एम. उप्रेति* ने इस अवसर पर बताया कि सरकार ने अब दिव्यांगों का दायरा बढ़ा दिया है । पहले 14 प्रकार की दिव्यांगता हुआ करती थी अब 21 प्रकार की दिव्यताएं हैं। जिनका प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। दिव्यांगों के प्रति प्रेम व सौहार्दपूर्ण व्यवहार अपनाकर , उन्हें विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जाना चाहिए, दिव्यांगों की सेवा ईश्वर सेवा के ही समान है।
सक्षम जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ चिन्हित राज्य आंदोलनकारी महेश चंद्र पंत ने इस अवसर पर जिले व नगर के सभी दायित्व धारियों व कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित की तथा सेवा भाव से दिव्यांगों के हितों में कार्य करने की अपील की।
सक्षम जिला उपाध्यक्ष रेखा मुंजाल ने दिव्यांग सेवा केंद्र के उद्घाटन से दिव्यांगों को बड़ी मदद मिलने की उम्मीद जताई है और दिव्यांगों के यूडी आईडी कार्ड , पेंशन , राशन कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड आदि बनाने में व उनकी मदद करने में यह कार्यालय उपयोगी सिद्ध होगा।
सायं 4 बजे से , *दिव्यांग सशक्तिकरण एवं पुनर्वास हेतु जनसहभागिता* विषय पर संगोष्ठी ,स्थानीय नगर निगम रूद्रपुर सभागार में आयोजित हुई जिसमें दिव्यांग प्रांत , जिला व नगर के दायित्वधारियों व कार्यकर्ताओं, कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह एवं स्थानीय एवं दूर दराज क्षेत्रों से आए दिव्यांगों ने भाग लिया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष ललित पन्त ने की तथा संचालन *प्रांत सह सचिव भुवन चंद गुणवंत* ने किया। हल्द्वानी से आए श्री सुयाल जी ने जन सहभागिता पर एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विषय पर प्रकाश डाला।
प्रांत संरक्षक डॉक्टर ललित मोहन उप्रेती ने दिव्यांगता के विषय में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने वर्तमान में 21 प्रकार की दिव्यांगता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा बच्चों में थैलेसीमिया दिव्यांगता के प्रति के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराएं तथा विवाह योग्य युवाओं को अपना थैलेसीमिया टेस्ट कराने की अपील भी की। थैलेसीमिया रक्त जनित ऐसी बीमारी है जिस जो माता-पिता से बच्चों में आ जाती है, जिसमें बच्चे को बार बार खून चढ़ाना पड़ता है और जो कि प्रभावित बच्चे वह परिवार के लिए बहुत कष्टकारी होता है। बोन मैरो ट्रांसप्लांट से बच्चे की उम्र को बढ़ाया जा सकता है। लेकिन यह इलाज बहुत खर्चीला है हालांकि अब सरकार ऐसे प्रभावित बच्चों को उच्च स्तरीय चिकित्सालय में उनका इलाज करने हेतु सहायता देकर ,उनकी जीवन रक्षा के प्रयास कर रही है । यदि विवाह योग्य युवा अपना थैलेसीमिया नेगेटिव टेस्ट कराया लेंगे तो यह बीमारी रुक सकती है, आने वाली पीढ़ी को इस कष्टकारी बीमारी से बचाया जा सकता है। जिसके लिए सघन प्रचार प्रसार जागरूक रहना आवश्यक है।
हल्द्वानी से आए वरिष्ठ चिन्हित राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक में सक्षम द्वारा दिव्यांगों के हितों में कि जा रहे सेवा कार्य की सराहना की एवं सभी जागरूक नागरिकों से अपने अपने स्तर से दिव्यांगों की सेवा व मदद करने की अपील की।
जिला भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के वरिष्ठ अध्यक्ष कैप्टन खड़क सिंह कार्की ने दिव्यांगों की सेवा को ईश्वर की सेवा बताया। उन्होंने ऐसे कार्यों के लिए धन संग्रह की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।
श्री कार्की ने बताया कि जिला सक्षम, दिव्यांग सेवा केंद्र को बेहतरीन तरह से संचालित किए जाने के लिए सभी जागरूक नागरिक,आर्थिक सहयोग व मदद करें ताकि दिव्यांगों के सशक्तिकरण व पुनर्वास के लिए किए जा रहे कार्यों को सुदृढ़ तरीके से संचालित किया जा सके। उन्होंने सक्षम जिला दिव्यांग सेवा केंद्र के उद्घाटन पर हर्ष व्यक्त किया एवं जिला दायित्व धारियों को इस सराहनीय पहल के लिए बधाइयां भी प्रेषित की।
सक्षम उपाध्यक्ष दीपा जोशी जिले में सक्षम के कार्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते हुए सक्षम कार्यालय उद्घाटन के लिए बधाइयां प्रेषित की।
सक्षम उपाध्यक्ष रेखा मुंजाल ने जिला दिव्यांग सेवा केंद्र की स्थापना होने से दिव्यांगों को कई प्रकार की सहूलियत व सुविधाएं मिलने की उम्मीद जताई तथा दिव्यांगों से अपील की, कि वह अपनी समस्याओं के लिए कार्यालय में आए उनकी समस्या का हर संभव प्रयास किया जाएगा उन्होंने जिला सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र को दिव्यांगों में एक बेहतरीन पहल बताया।
महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ की डॉक्टर भट्ट , रुद्रपुर नगर निगम पार्षद प्रतिनिधि रामकिशन कोहली आदि ने भी अपने विचार रखे तथा कार्यालय खोलने पर बधाइयां दी व सहयोग देने का विश्वास दिलाया।
रूद्रपुर नगर निगम मेयर श्री रामपाल सिंह ने जिला दिव्यांग सेवा केंद्र को एक बेहतरीन पहल बताते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की एवं सभी संगोष्ठी में उपस्थित दिव्यांग और सक्षम के दायित्व धारियों को विश्वास दिलाया कि नगर निगम रुद्रपुर स्तर से दिव्यांग हितों में , हर प्रकार की मदद की जाएगी। उन्होंने सक्षम के द्वारा दिव्यांग सेवा केंद्र हेतु की बेहतरीन व्यवस्था के लिए यदि आवश्यक हुआ तो भूमि के आवंटन का प्रस्ताव भी नगर निगम बोर्ड से सरकार को भेजा जाएगा, यह विश्वास दिलाया।
प्रांत अध्यक्ष सक्षम ललित पन्त , दिवस 20 जून 2008 को नागपुर में सक्षम की स्थापना दिवस के बारे में बताया और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में इस अवसर पर विभिन्न आयोजनों बारे में भी अवगत कराया ।उन्होंने सक्षम के माध्यम से दिव्यांगों के कल्याण की पुनर्वास के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ विकास की वाट जोह रहे अंतिम छोर पर खड़े, दिव्यांग जनों तक पहुंचाने का संकल्प संकल्प दोहराया।
जिलाध्यक्ष अक्षम ऊधम सिंह नगर महेश चंद पन्त ने कहा किसी भी संगठन चाहे व व्यवसायिक हो, औद्योगिक हो या सामाजिक हो उसमें कार्यालय का विशेष महत्व होता है। उन्होंने *जिला दिव्यांग सेवा केंद्र* को दिव्यांगों की समस्याओं को उनके निदान के लिए एक केंद्र बिंदु के रूप में रेखांकित किया। दिव्यांग बच्चों की माता-पिता को उनके प्रति स्नेह पूर्ण व्यवहार अपनाते हुए व उनकी क्षमताओं को पहचानते हुए प्रोत्साहित करना चाहिए।
उन्होंने दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के तहत सरकार द्वारा दी जा रही कई प्रकार की योजनाओं के बारे में बताया । इन योजनाओं के प्रति दिव्यांगों को जागरूक करने व उनका लाभ दिव्यांगों तक पहुंचाने के लिए सक्षम जिला ऊधम सिंह सेवा केंद्र सदैव तत्पर रहेगा । दिव्यांग सशक्तिकरण व पुनर्वास के लिए रोजगार परक कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे तथा दिव्यांगों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, यूडी आईडी कार्ड आदि के लिए सक्षम समय-समय पर कैंप आयोजित करेगा। उन्होंने उपस्थित दिव्यांगों से कार्यालय में संपर्क करने की अपील की।
संगोष्ठी में आए कई दिव्यांगों ने अपनी समस्याओं के विषय में अवगत कराया, जिस पर उपस्थित सक्षम दायित्व धारियों ने उन्हें हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन का दिया। इस अवसर पर कई महिला पुरुष कार्यकर्ताओं ने सक्षम की सदस्यता भी ग्रहण की।
इससे पूर्व ,भारत माता व महाकवि सूरदास जी के चित्र पर माला व पुष्प अर्पित कर ,दीप प्रज्वलित किया तथा संगोष्ठी संचालक श्री गुणवन्त ने संगठन सूत्र मंत्र से कार्यक्रम का आरंभ किया तथा समापन कल्याण मंत्र से किया ।
समापन के पश्चात प्रांत अध्यक्ष ललित पन्त ने दिव्यांग सेवा के प्रति जागरुकता रखने वाले राम किशन कोहली को जिला उपाध्यक्ष ,हरीश पंत को जिला सचिव, गगन चौहान को जिला सह सचिव,विवेक तागरा को जिला प्रमुख प्राणदा प्रकोष्ठ, श्रीमती कमलेश तागरा को जिला प्रमुख सविता प्रकोष्ठ के दायित्व पत्र सौंपे गये। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सक्षम रुद्रपुर ज्ञानी नरेंद्र सिंह, नगर सचिव सुधीर वासन, कमल पंत जिला युवा प्रमुख सक्षम , जिला रोजगार प्रमुख लोकेश पन्त आदि, जिला व प्रांत दायित्वधारीधारी मौजूद थे।

और पढ़े  लालकुआँ- पदयात्रा पर भाजपा काग्रेंस आमने सामने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!