
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। इतना ही नहीं तुनिशा मामले में फिर एक नया खुलासा हुआ है। आरोपी शीजान ने पुलिस को बताया है कि उनका और तुनिशा का ब्रेकअप तीन महीने के अंदर ही हो गया था और दोनों के बीच में उम्र का भी फासला था।
दास्तान-ए-काबुल’ की लीड एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने बीते शनिवार को सीरियल के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद उनके को-स्टार शीजान खान को अभिनेत्री की मां की शिकायत के बाद पुलिस हिरासत में ले लिया गया था। पुलिस मामले की जांच सख्ती से कर रही है। ऐसे में आज तुनिशा को अंतिम विदाई दी जाएगी।
बीती रात तुनिशा की मां और अभिनेत्री के चाचा को उनकी बॉडी सौंप दी गई थी।