हल्द्वानी: कल यहाँ रहेगा यातायात डायवर्जन,बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कल एम बी पी जी कॉलेज में होगी रैली

Spread the love

 

दिनांक 10/12/2024 को बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ रैली/प्रदर्शन के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था

यह डायवर्जन प्लान दिनांक 10/12/2024 को प्रातः 10:00 बजे कार्यक्रम प्रारंभ होने से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

* प्रदर्शन रैली एम बी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर कुल्यालपुरा तिराहा से एम बी पी जी कॉलेज तिराहा नैनीताल रोड से दाहिनी तरफ वाली रोड से तिकोनिया चौराहा तक जाएगी।

* पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन रैली के डिग्री कॉलेज से तिकोनिया चौराहा के मध्य होने पर नारीमन तिराहा, कॉलटैक्स तिराहा / हाईडिल तिराहा से डायवर्ट गौलापार, पनचक्की तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे व अन्य शेष वाहन सौरव होटल कट से ठंडी सड़क होते हुए तिकोनिया और महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा से दोनहरिया तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

• दोनहरिया तिराहा/पानी की टंकी तिराहा/तिकोनिया चौराहा/डिग्री कॉलेज तिराहा /महारानी कट/ कलावती चौराहा से कुल्यालपुरा को आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

* रैली के दौरान डिग्री कॉलेज तिराहा से तिकोनिया चौराहा के मध्य पड़ने वाले विभिन्न कटों से कोई भी वाहन मेन रोड में प्रवेश नहीं करेगा।

* जब रैली तिकोनिया चौराहा पर पहुंचेगी तो दोनों तरफ सड़क में यातायात बाधित होने की दशा में सिंधी चौराहे से नैनीताल रोड की ओर आने वाले वाहन कालाढुंगी तिराहा से डायवर्ट होकर नवाबी रोड और मुखानी चौक से नैनीताल रोड की ओर जाएंगे ।

* रामपुर रोड से आने वाले वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर धान मिल तिराहा से मुखानी चौक व नवाबी रोड तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे व शेष अन्य वाहनों को नैनीताल बैंक तिराहा पर रोका जायेगा।

और पढ़े  भराड़ीसैंण- आज से गैरसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र, इन मुद्दों से गरमाएगा सदन, हंगामे के आसार

* तिकोनिया चौराहा से नैनीताल रोड की ओर जाने वाले समस्त वाहन तिकोनिया चौराहा से डायवर्ट होकर दाहिने तरफ वाली रोड से जाएंगे ।

पार्किंग व्यवस्था
* रैली में सम्मलित होने वाले पदाधिकारी / आयोजनकर्ताओं/ मीडियाकर्मियों / पुलिस/प्रशासन के वाहन एम०बी० इंटर कॉलेज मैदान व एम०बी० डिग्री कॉलेज मैदान में पार्क किये जायेंगे।

* रैली में सम्मलित होने वाले व्यक्तियों के वाहन परख इमेजिंग सेंटर ठंडी सड़क/महिला डिग्री कॉलेज में पार्क किये जायेंगे।


Spread the love
  • Related Posts

    गैरसैंण: 2 दिन में 2 घंटे 40 मिनट ही चली सदन की कार्यवाही,अनुपूरक बजट और नौ विधेयक पास

    Spread the love

    Spread the love   ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा में चार दिवसीय मानसून सत्र दो दिन में ही पूरा कर दिया गया। इस दौरान दो दिन में 2 घंटे…


    Spread the love

    उत्तराखंड हाईकोर्ट- हाईकोर्ट में जिला पंचायत चुनाव के वोट को चुनौती, काउंटिंग के समय कैमरा ऑफ करने का आरोप

    Spread the love

    Spread the love   नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के वोट को लेकर मामला हाईकोर्ट पहुंचा है। आरोप है कि रात में काउंटिंग के दौरान कैमरा ऑफ करके एक वोट को…


    Spread the love