Traffic Advisory: 31 दिसंबर को सीपी और इंडिया गेट जाने से पहले पढ़ लें ये नियम, कई रास्ते रहेंगे बंद

Spread the love

गर आप नए साल (न्यू ईयर 2026) का जश्न मनाने के लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस या इंडिया गेट जाने का प्लान बना रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर की शाम के लिए एक विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। भारी भीड़ को देखते हुए कई प्रमुख रास्तों को बंद किया जाएगा और ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एडवाइजरी की जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

 

1. पाबंदियों का समय 

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, ये पाबंदियां 31 दिसंबर की शाम 7 बजे से शुरू हो जाएंगी और नए साल का जश्न खत्म होने तक लागू रहेंगी। यह नियम सभी प्राइवेट और पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों पर लागू होगा।

 

2. कनॉट प्लेस में नो-एंट्री

नए साल पर कनॉट प्लेस में सबसे ज्यादा भीड़ होती है, इसलिए पुलिस ने सख्त इंतजाम किए हैं। कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल और आउटर सर्कल में किसी भी गाड़ी को जाने की इजाजत नहीं होगी। सिर्फ वैलिड पास वाली गाड़ियों को ही एंट्री मिलेगी। गाड़ियों को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, पटेल चौक, गोल मार्केट, जीपीओ, विंडसर प्लेस और जय सिंह रोड जैसे पॉइंट्स से आगे कनॉट प्लेस की तरफ बढ़ने नहीं दिया जाएगा।

3. इंडिया गेट के आसपास डायवर्जन

इंडिया गेट पर पैदल चलने वालों की भारी भीड़ को देखते हुए, ट्रैफिक को इन जगहों से रोका या डायवर्ट किया जा सकता है। इसमें सी-हेक्सागन (सी-हेक्सागन) के प्रमुख पॉइंट्स (ओ-पॉइंट, डब्लू-पॉइंट) और राजपथ-रफी मार्ग, मथुरा रोड-पुराना किला रोड, शेर शाह रोड और जाकिर हुसैन मार्ग शामिल हैं।

4. पार्किंग की व्यवस्था 

कनॉट प्लेस और इंडिया गेट के पास पार्किंग बहुत सीमित है। फिर भी, पुलिस ने कुछ जगहों पर पार्किंग के इंतजाम किए हैं। काली बाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, रकाब गंज रोड, कॉपरनिकस मार्ग, बाबर रोड, तानसेन मार्ग, विंडसर प्लेस और जंतर-मंतर रोड पर पार्किंग के इंतजाम किए गए हैं। पार्किंग ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगी। अगर आपने गलत जगह गाड़ी खड़ी की, तो उसे तुरंत टो करके चालान काटा जाएगा।

और पढ़े  Pollution: राजधानी में प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत,खराब श्रेणी में हवा, जानें कहां-कितना AQI

5. रेलवे स्टेशन जा रहे हैं तो ध्यान दें

अगर आपको दक्षिण दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना है तो कनॉट प्लेस के रास्ते चेम्सफोर्ड रोड से एंट्री बंद रहेगी। आपको दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करना होगा। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्तों पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी।

6. पुलिस की सलाह

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी निजी गाड़ियों के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। अगर बाहर निकलना जरूरी है तो वैकल्पिक रास्तों (जैसे रिंग रोड, मथुरा रोड, रानी झांसी मार्ग) का उपयोग करें और ये सुनिश्चित करें कि आपके पास पर्याप्त समय उपलब्ध हो।


Spread the love
  • Related Posts

    दिल्ली Weather: घने कोहरे के आगोश में दिल्ली-एनसीआर, नए साल पर और कंपाएगी सर्दी, बारिश भी बढ़ाएगी मुश्किल

    Spread the love

    Spread the loveनए साल के जश्न की तैयारी में जुटे लोग सर्दी से बचने का भी पर्याप्त इंतजाम कर लें। क्योंकि मौसम विभाग ने 31 दिसंबर और एक जनवरी के…


    Spread the love

    दिल्ली- शाम 7 बजे से सीपी में वाहनों का प्रवेश बंद: नए साल का जश्न खत्म होने तक प्रतिबंध…

    Spread the love

    Spread the love     नए साल की पूर्व संध्या पर यानी आज 31 दिसंबर को शाम सात बजे से कनॉट प्लेस में वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। यह…


    Spread the love