Today Horoscope 22 NOVEMBER 2024 आज इस राशि के जातकों के हो सकते है बड़े लक्ष्य पूरे, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल |

Spread the love

दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल है या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं।

 

 

मेष- आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आज आपका आत्मविश्वास मजबूत रहेगा। आप जिस पर काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और आप किसी राजनीतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जहां आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है।

 

वृषभ-आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य की पूर्ति के लिए रहेगा। आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं। किसी से किए हुए वादे को आप आसानी से पूरा कर सकेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा आपके कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। नौकरीपेशा लोगों को अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा यदि आपको कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या परेशान कर रही थी तो वह भी दूर होगी।

और पढ़े  Today Horoscope 01 JULY 2025 आज इन राशि के जातकों के लिए महीने का पहला दिन रहेगा शुभ, पढ़ें आज का अपना राशिफल

 

मिथुन-आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। भविष्य को लेकर आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करने होंगे। संतान के करियर को लेकर यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी। आपको किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में ध्यान देने की आवश्यकता है। परिजनों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आपके आसपास में कोई वाद विवाद हो, तो आपको उससे खुद को दूर रखने की कोशिश करें।

 

कर्क-आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लगेगी। यदि आपका कोई पेमेंट कहीं फंसा हुई था, तो उसके  मिलने की संभावना है। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। किसी नए काम को करने की आप योजना बना सकते हैं। व्यवसाय के मामलों में आपको ध्यान देना होगा।

 

सिंह-कोर्ट-कचहरी में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पैतृक सम्‍पत्ति में विवाद हो सकता है। राजनैतिक हानि हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी बहुत अच्‍छा नहीं है। पीली वस्‍तु पास रखें और काली वस्‍तु का दान करें।

 

कन्‍या-स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल दिख रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति लगभग ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी बहुत अच्‍छा समय नहीं कहा जाएगा। सूर्यदेव को जल देते रहें। काली वस्‍तु का दान करें।

और पढ़े  Today Horoscope 28 JunE 2025 आज का दिन रहेगा इन राशि वालों के लिए लाभदायक,पढ़ें आज का अपना राशिफल।

 

तुला-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोई नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। विपरीत लिंगी सम्‍बन्‍धों में भी उंगली उठ सकती है। बहुत बचकर पार करें। सरकारी तंत्र से भी कुछ खराब सम्‍बन्‍ध दिख रहे हैं। बहुत बचकर पार करने की जरूरत है। सरकारी तंत्र से भी कुछ खराब सम्‍बन्‍ध दिख रहे हैं। बहत बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें

 

वृश्चिक-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे लेकिन डिस्‍टर्ब होंगे। ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार मध्‍यम रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

 

धनु-क्रोध में आकर या भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की आशंका है। विद्यार्थी कोई नई शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब सही चलेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

 

मकर-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकता है। घर में कुछ नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है क्‍योंकि रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति करीब-करीब सही रहेगी। कलह से बचें। लाल वस्‍तु का दान करें।

 

कुंभ-आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने पारिवारिक समस्याओं पर पूरा ध्यान देना होगा। आप किसी धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। भाई बहनों के बीच कोई गलतफहमी खड़ी कर सकता है, इसलिए आपको किसी भी मामले को धैर्य रखकर सुलझाने की आवश्यकता है,  लाल वस्‍तु का दान करें।

 

मीन-आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई अच्छी सूचना सुनने को मिलेगी। आप किसी प्रॉपर्टी को खरीदने या बेचने की योजना बना सकते हैं, जिसमें आपको जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपका कोई काम यदि लंबे समय से अटका हुआ है, तो उसको पूरा करने के लिए आपको टेंशन बनी रहेगी। आपको करियर में अच्छा लाभ मिलेगा।

और पढ़े  Today Horoscope 02 JULY 2025 आज इन 3 राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल। । 

Spread the love
  • Related Posts

    Today Horoscope 04 JULY 2025 आज इन राशि वालों का शुभ योग बनने से मिल सकता है जबरदस्त फायदा, पढ़ें आज का अपना दैनिक राशिफल । 

    Spread the love

    Spread the love         मेष राशि- आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहने वाला है। आप अपने मन में किसी के प्रति ईर्ष्या की भावना ना…


    Spread the love

    Today Horoscope 03 JULY 2025 आज मिल सकती है इन राशि वालों को कोई अच्छी खबर, पढ़ें  आज का दैनिक राशिफल |

    Spread the love

    Spread the love   मेष राशि-आज आप किसी से कोई वादा बहुत ही समझदारी दिखाते हुए करें। कार्यक्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिलता दिख रहा है। आपकी संतान आपकी उम्मीदों…


    Spread the love

    error: Content is protected !!