राशिफल-
मेष राशि- धन आगमन, कुटुंब में वृद्धि। गर्मजोशी से इन दिनों लोगों से मिलेंगे। थोड़ा खट्टा- मिट्ठा अनुभव रहेगा आपका प्रेम- संतान अच्छा रहेगा। व्यापार भी अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
वृषभ राशि- आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। समाज में सराहे जाएंगे। आपका कद बढ़ेगा। ऊर्जा का संचार होगा। स्वास्थ्य पहले से थोड़ा बेहतर अनुभव करेंगे। प्रेम- संतान अच्छा रहेगा। व्यापार भी अच्छा रहेगा।
मिथुन राशि – अकारण मय भयग्रस्त रहेगा। खर्च की अधिकता मन को परेशान कर सकती है। स्वास्थ्य ठीक-ठाक । प्रेम- संतान मध्यम रहेगा।
कर्क राशि- आय के नए स्तोत्र बनेंगे। पुराने स्तोत्र से भी पैसे आएंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। स्वास्थ्य पहले से बेहतर। प्रेम- संतान की स्थिति अच्छी ।
सिंह राशि- पिता का साथ होगा। व्यापारिक उन्नति करेंगे। कोर्ट- कचहरी में विजय मिलेगी। स्वास्थ्य थोड़ा सा मध्यम । प्रेम- संतान मध्यम।
कन्या राशि-यात्रा में लाभ होगा। भाग्य साथ देगा। धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार अच्छा दिख रहा है।
तुला राशि- आज के दिन अभी भी परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है । प्रेम, संतान ठीक ठाक रहेगा। व्यापार भी सही चलता रहेगा। कालीजी शरण में बने रहें, उन्हें प्रणाम करते रहें।
वृश्चिक राशि- जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। पूरी तरीके से अच्छा अनुभव करेंगे आप। स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम, संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार बहुत अच्छा है।
धनु राशि- डिस्टर्बेस बना रहेगा जीवन में इन दिनों । स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी रहेगा। व्यापार भी सही चलता रहेगा।
मकर राशि- मानसिक पीड़ा मिल सकती है। बच्चों की सेहत पर ध्यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं- मैं का संकेत है। व्यापार को ले के मन थोड़ा खराब रहेगा। स्वास्थ्य करीब करीब ठीक, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य थोड़ा गड़बड़ । प्रेम, संतान मध्यम । व्यापार भी मध्यम।
कुंभ राशि- ग्रह कलह के संकेत हैं, लेकिन भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है । स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम, संतान अच्छा। व्यापार भी अच्छा।
मीन राशि – व्यापारिक सफलता मिलेगी। अपनों का साथ होगा । भाई- बहन का भरपूर सहयोग मिलेगा। मित्रों का भी साथ होगा। स्वास्थ्य मध्यम । प्रेम, संतान अच्छा। व्यापार भी अच्छा।