दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं।
मेष राशि- व्यावसायिक स्थिति अभी थोड़ी बुझी-बुझी सी रहेगी, किसी व्यापार की शुरुआत अभी न करें। अपनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। नाक, कान व गला की परेशानी हो सकती है। प्रेम-संतान मध्यम, व्यापार मध्यम, स्वास्थ्य मध्यम। कुछ खराब नहीं है बस मध्यम है।
वृषभ राशि – आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। बॉस आपके कामों की तारीफ करेंगे और आप नौकरी में बदलने के प्रयास भी की भी कर सकते हैं, जो आपके लिए बेहतर रहेंगे। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना होगा, नहीं तो कुछ बीमारियां बढ़ेंगी।
मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अपने सहयोग से यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी और आप टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय से पहले पूरा करेंगे। आप अपनी माताजी से किसी जरूरी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
कर्क राशि- स्वास्थ्य की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। प्रेम-संतान व व्यापार बहुत अच्छा है। सरकारी तंत्र से पंगे बाजी न लें। अज्ञात भय सताएगा। मन उदास रहेगा।
सिंह राशि- आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। मानसिक स्थिति थोड़ी दबी-दबी रहेगी। प्रेम-संतान मध्यम रहेगा। व्यापार फिर भी ठीक रहेगा।
कन्या राशि- कोर्ट-कचहरी से बचें। व्यापारिक स्थिति थोड़ी मंदी रहेगी। पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम और संतान ठीक रहेगा।
तुला राशि- अपमानित होने का भय है। यात्रा में कष्ट संभव है। धर्म-कर्म में अतिवादी न बनें। स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार मध्यम है।
वृश्चिक राशि- चोट-चपेट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम-संतान ठीक ठाक व व्यापार ठीक ठाक। हरी वस्तु का दान करें।
धनु राशि- स्वास्थ्य में ध्यान दें। स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान दें और जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। नौकरी चाकरी की स्थिति उदासीन रहेगी। प्रेमी-प्रेमिका की स्थिति उदासीन रहेगी। बाकी स्थिति आपकी व्यापारिक तौर पर मध्यम रहेगी। एक मध्यम समय का निर्माण हो रहा है।
मकर राशि- शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान अच्छा रहेगा। व्यापार अच्छा। काली जी को प्रणाम करते रहें।
कुंभ राशि- बच्चों की सेहत पर ध्यान दें। अति भावुकता से बचें। मानसिक स्थिति थोड़ी अवसाद ग्रस्त रहेगी। स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार मध्यम है।
मीन राशि- घरेलू सुख बाधित रहेगा। घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। स्वास्थ्य मध्यम। रक्तचाप से संबंधित परेशानी हो सकती है। प्रेम-संतान मध्यम, व्यापार लगभग ठीक है।