Breaking News

Today Horoscope 03 August 2023 आज इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें दैनिक राशिफल।।

Spread the love

राशिफल –

मेष राशि- मन शंकुल नहीं रहेगा। थोड़ा सा डरा- डरा सा या भयभीत नकारात्मक ऊर्जा वाला, नकारात्मक सोच वाला रहेगा। बच्चों की सेहत पर ध्यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं- मैं की स्थिति।

वृषभ राशि- कोर्ट-कचहरी में हार का सामना करना पड़ सकता है। पिता के स्वास्थ्य में परेशानी रहेगी। आप के भी सीने में परेशानी हो सकती है। व्यावसायिक उथल पुथल होगी। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार मध्यम दिख रहा है।

मिथुन राशि – अपमानित होने का भय सताएगा। यात्रा में कष्ट संभव है। स्वास्थ्य मध्यम । प्रेम संतान मध्यम । व्यापार भी मध्यम।

कर्क राशि- चोट- चपेट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम- संतान की स्थिति लगभग ठीक।

सिंह राशि- अपनो के स्वास्थ्य पर और जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य मध्यम । प्रेम संतान मध्यम । व्यापार भी मध्यम दिख रहा ।

कन्या राशि- शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे, लेकिन डिस्टर्बेस बना रहेगा। पैरों में चोट- चपेट लग सकती है। स्वास्थ्य मध्यम । प्रेम- संतान मध्यम । व्यापार भी मध्यम ।

तुला राशि- मानसिक स्थिति थोड़ी खराब रहेगी। एग्रेशन में आकर कोई काम नहीं करिएगा। बच्चों की सेहत पर ध्यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के संकेत हैं। स्वास्थ्य मध्यम खासकर मानसिक । प्रेम- संतान मध्यम ।

वृश्चिक राशि- घरेलू विवाद संभव है। घरेलू चीजों को बहुत शांत होकर निपटाएं। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। सीने में विकार संभव है। प्रेम- संतान मध्यम । व्यापार भी मध्यम ।

और पढ़े   Today Horoscope 07 December 2023 आज का दिन इन राशि वालों के लिए रहेगा खुशनुमा, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल।।

धनु राशि- व्यावसायिक असफलता का सामना करना पड़ेग नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। स्वास्थ्य मध्यम । प्रेम- संतान की स्थिति लगभग ठीक है। व्यापार मध्यम दिख रहा है।

मकर राशि- पूंजी का निवेश बिल्कुल न करें। धन हानि का संकेत है। कुटुंब से न उलझें प्रेम में तू-तू, मैं- मैं संभव है। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार मध्यम दिख रहा है।

कुंभ राशि- ऊर्जा का स्तर घटता-बढ़ता रहेगा जिससे आप अपने आप को अच्छा महसूस नहीं करा पाएंगे। स्वास्थ्य मध्यम । प्रेम- संतान लगभग ठीक है। व्यापार लगभग ठीक रहेगा।

मीन राशि- खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। पार्टनरशिप में प्रॉब्लम रहेगी। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। सिर दर्द, नेत्र पीड़ा परेशान कर सकती है। प्रेम संतान मध्यम रहेगा। व्यापार लगभग ठीक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
%d