सिंघम स्टाइल में टीआई सुदर्शन ध्रुव ने सिखाया गुंडों को सबक, अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है

Spread the love

सिंघम स्टाइल में टीआई सुदर्शन ध्रुव ने सिखाया गुंडों को सबक, अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है

रिपोर्ट -मेघा तिवारी

तिल्दा नेवरा / छत्तीसगढ़

शहर के थाने में 3 दिन पदस्थ हुए पदस्थ टीआई सुदर्शन ध्रुव ने बलवा कर चाकू चलाने वाले बदमाशों का शनिवार को जुलूस निकाला अपने आप को रंगदार बता कर मारपीट करने वाले इन बदमाशों को सरेआम उठक बैठक भी लगवाई उसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया |
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नेवरा में निषाद परिवार के घर हो रही शादी की बारात लेकर दूल्हा बरात लेकर टंडवा जा रहे थे बरात तिल्दा के कुछ युवक भी शामिल थे तभी बीच में बारातियों के बीच आपस में विवाद हो गया उसके बाद सभी युवक तिल्दा गए और हथियारों से लैस होकर वापस बरात पहुंच गए और जिन युवकों के साथ विवाद हुआ था उनकी जमकर पिटाई कर दी तभी कुछ युवकों ने प्रकाश और दोहन निषाद पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया, जिसके दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए इनमें से एक युवक के पेट में और दूसरे युवक के कंधे पर चाकू से वार किया गया था |

उधर जब इस वारदात की जानकारी पुलिस को मिली तो स्वयं टीआई सुदर्शन ध्रुव दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तत्काल मारपीट करने वालों की खोजबीन शुरू कर दी कुछ ही देर में आधा दर्जन युवकों को पकड़ लिया गया उनके पास से हथियार भी पुलिस ने जप्त करवा के साथ धारा 307 के तहत 9 लोगों के विरुद्ध नाम दर्ज और अन्य के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया |

और पढ़े  Encounter: सुकमा में 'ऑपरेशन मानसून', शहीदी सप्ताह के बीच सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

उधर गंभीर रूप से घायल प्रकाश और उनको रायपुर रेफर कर बचे आरोपियों की पुलिस तलाश में लग गई, सुबह तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया सभी आरोपियों को बलवा के 307 के तहत गिरफ्तार कर शाम को बदमाशों को सबक सिखाने के लिए जुलूस निकालकर न्यायालय तक ले जाया गया बदमाश पुलिस के डंडे पढ़ते ही बोलने लगे *अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है* न्यायालय में पेश करने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया आरोपियों में भूषण निषाद देवेंद्र निषाद दिनेश निषाद जितेंद्र निषाद रूपेश सिंह राकेश यादव टिकेंद्र निषाद शामिल है


Spread the love
  • Related Posts

    Encounter: सुकमा में ‘ऑपरेशन मानसून’, शहीदी सप्ताह के बीच सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

    Spread the love

    Spread the love     छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़…


    Spread the love

    बड़ी खबर- पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ईडी ने किया गिरफ्तार, शराब घोटाले मामले में ईडी की  कार्रवाई

    Spread the love

    Spread the love     छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *