भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच रविवार को एशिया कप के ग्रुप ए का मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने पिछले मैच में यूएई को एकतरफा अंदाज में हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की थी और अब उसकी नजरें चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को मात देने पर टिकी होंगी। भारत ने यूएई को 234 रनों से हराया था और उस मैच के हीरो युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी रहे थे जिन्होंने 95 गेंदों पर नौ चौकों और 14 छक्कों की मदद से 171 रन बनाए थे।








