हल्द्वानी / हल्दूचौड़- ऊंचापुल और हल्दूचौड़ क्षेत्र में 4 घंटे रही बिजली गुल

Spread the love

बिजली लाइन की शिफ्टिंग और सुरक्षा कार्यों के चलते हल्दूचौड़ और ऊंचापुल क्षेत्र में सोमवार को चार घंटे बिजली गुल रही। इस कारण 20 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली नहीं आने से नलकूपों का संचालन भी प्रभावित रहा।

सोमवार को लॉपिंग करने केल लिए हाथीखाल, बमेठाबंगर, हल्दूचौड़ और कार रोड फीडर में दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक बिजली कटौती की गई। विभाग की ओर से जारी रोस्टर के मुताबिक सुबह 10 बजे से दो बजे तक बिजली कटौती होनी थी लेकिन सीएम का दौरा होने के कारण कटौती दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक की गई। इधर, ऊंचापुल क्षेत्र में विद्युत लाइन शिफ्ट होने के कारण चार घंटे बिजली कटौती रही। संवाद

नगर क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति रहेगी प्रभावित

दीपावली से पूर्व ऊर्जा निगम नगर क्षेत्र में विद्युत लाइनों में अनुरक्षण (लॉपिंग-चॉपिंग) कार्य करने जा रहा है। इस दौरान नगर क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। विभाग की ओर से जल्द ही रोस्टर जारी किया जाएगा। ईई नगर प्रदीप कुमार ने बताया कि बिजली लाइनों के अनुरक्षण कार्य किए जाने हैं। सभी कार्य दीपावली से पहले पूरे कर लिए जाएंगे। संवाद

विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए होंगे कार्य
शहरी और ग्रामीण डिवीजन में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभिन्न कार्य किए जाएंगे। टीपीनगर उपसंस्थान के बेलबाबा और खन्ना फीडर के विभिन्न क्षेत्रों में एलटी बेयर कंडक्टर को एलटी एबी केबल में बदला जाएगा। उपखंड सुभाषनगर के अधीन टीपीनगर से कुंवरपुर गौलापार तक दो किमी लाइन को कवर कंडक्टर में बदला जाएगा। इसके अलावा दमुवाढूंगा के विभिन्न स्थानों पर एलटी एबीसी स्थापित की जाएगी। साथ ही एलटी प्रोटेक्शन और नगर क्षेत्र के उपसंस्थानों में वितरण परिवर्तकों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग कार्य किए जाएंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया गतिमान है।

और पढ़े  देहरादून- हरिद्वार और सितारगंज जेल में होगी मशरूम की खेती, धामी ने बोर्ड बैठक में दिए निर्देश

Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून- विनीत गुप्ता बने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री उत्तराखंड के अध्यक्ष

    Spread the love

    Spread the loveपीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) उत्तराखंड के नवनियुक्त अध्यक्ष विनीत कुमार गुप्ता ने कहा कि देहरादून में 19 से 23 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले यूकाइटेक्स-2025…


    Spread the love

    टिहरी- भरसार विवि के कुलपति परविन्दर कौशल का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया, आदेश जारी..

    Spread the love

    Spread the love   वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार के वर्तमान कुलपति डा. परविन्दर कौशल का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ाया गया है। राज्यपाल की ओर…


    Spread the love