अयोध्या और बिहार का बहुत पुराना रिश्ता जो आज एक ऐतिहासिक रूप बन गया |
अयोध्या और बिहार का बहुत पुराना रिश्ता मोतिहारी मंदिर के महंत रामप्रवेश दास ने बताया कि हमारा रिश्ता जन्म जन्म का है जो आज एक ऐतिहासिक रूप बन गया है
अयोध्या l अयोध्या के मोतिहारी मंदिर स्वर्गदार में स्थापना के अवसर पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया l इस मौके पर अयोध्या संत महंत के साथ बिहार के तमाम संत महात्मा मौजूद रहे। महंत रामप्रवेश दास ने मोतिहारी मंदिर ने मनाया भव्य रूप से अपना वार्षिकोत्सव का आयोजन किया और वार्षिकोत्सव पर अष्टजाप का आयोजन किया गया जिसमे अयोध्या के समस्त महात्मा हुए वार्षिकोत्सव में शामिल l तथा मोतिहारी बिहार से आये भक्तों ने गाया भजन l वार्षिकोत्सव के मौके पर हुआ भव्य भंडारा का आयोजन तथा किया रामप्रवेश दास ने बिहार और अयोध्या के रिश्ते की दिलाई याद l कहा अयोध्या और बिहार का प्राचीन रिस्ता है l सभी संत महंत ने वार्षिकोत्सव में भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया l