ब्रेकिंग न्यूज :

अन्नदाताओं की जिंदगी से जुड़ी फिल्म कटान का 16 फरवरी को ट्रेलर होगा रिलीज

Spread the love

अन्नदाताओं की जिंदगी से जुड़ी फिल्म कटान का 16 फरवरी को ट्रेलर होगा रिलीज

लखनऊ – बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों से सजी बहुप्रतीक्षित और अद्भुत फिल्म “कटान” का ट्रेलर 16 फरवरी को सुबह 6 बजे वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज होगा।
बात फ़िल्म की कहानी की करे तो फ़िल्म देश के किसानों से रिलेट करती है जिसमे किसानों की जिंदगी बहुत करीब से दिखेगी यानी उनकी असल जिंदगी क्या होती है उन्हें किन किन परेशानियों से अपने ही हक के लिए लड़ना पड़ता है और कितना मजबूर होना पड़ जाता है अपने ही हक के लिए। इन्ही परेशानियों को सिनेमा के माध्यम से दिखाया गया है।
वहीं फ़िल्म के निर्देशक धीरू यादव से मिली जानकारी के अनुसार ये फ़िल्म पूर्णरूप से सामाजिक फ़िल्म है। अपनी फिल्म के माध्यम से देश के अन्नदाता किसानों की जिंदगी से जुड़ी चीजों को दिखाने की कोशिश की ,उम्मीद है आप सभी दर्शको मेरा ये प्रयास पसंद आयेगा। फ़िल्म की मेकिंग की बात करे तो फ़िल्म भव्य पैमाने के साथ देश की विभिन्न बेहतरीन लोकेशन में शूट हुई है जिसमे सिंक साउंड और एलेक्सा कैमरे के साथ बड़े इक्विपमेंट से शूट किया गया है।
फ़िल्म में जितने भी कलाकार है सभी ने बहुत ही लाजवाब अभिनय किया है और सबसे अहम बात ये है कि इसमें जितने भी कैरेक्टर है सभी बहुत इम्पोर्टेन्ट है।
फ़िल्म का निर्माण ABCD फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट और डिवाइन फिल्म्स, एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है जिसके निर्माता धीरू यादव व ज्योति पांडेय है और सह निर्माता हरेराम पंडित है,सहयोगी निर्माता अतुल पांडेय।लेखक निर्देशक धीरू यादव है।पटकथा,संवाद धर्मेंद्र सिंह ने लिखे हैं। फिल्म का छायांकन किया है समीर सैय्यद ने। खूबसूरत  संगीत दिया है संतोष पुरी रूपेश वर्मा व धीरू यादव ने और गीत लिखे है संतोष पुरी,धर्मेंद्र सिंह ने। फ़िल्म के प्रचारक सोनू यादव (ऐडिफ्लोर)।
मुख्य भूमिका में संजय पाण्डेय,चांदनी सिंह,अनिल रस्तोगी,अभय राय कबीर चंद,विजय शुक्ला,संदीप यादव,मनमोहन तिवारी,अमरेंद्र शर्मा,सुशील सिंह,रचना सिंह,आदि कई कलाकार नजर आयेंगे।

और पढ़े  शाहजहांपुर: रोड हादसा 5 की मौत , 5 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!