Breaking News

काशीपुर आईटीआई पुलिस और वन विभाग की टीम के हाथ लगी बड़ी कामयाबी।

Spread the love

काशीपुर आईटीआई पुलिस और वन विभाग की टीम के हाथ लगी बड़ी कामयाबी।

काशीपुर आईटीआई पुलिस और वन विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां हाथी दांत की तस्करी कर रहे हैं तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से हाथी दांत को बरामद किया है जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है।
इधर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि थाना आईटीआई पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने काशीपुर के पास बन्ना खेड़ा स्थित फ्लाईओवर पुल के नीचे मोटरसाइकिल संख्या यूके04एम-7027 पर एक महिला समेत दो अन्य आरोपियों को रोका तो उनके पास एक हाथी दांत जिसकी लंबाई 2 फीट 8 इंच बरामद हुआ। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 12 लाख रुपए है, पुलिस ने हल्द्वानी निवासी आरोपी देवेंद्र सिंह और मनोज वोरा सहित सुखमणि देवी पत्नी राम सिंह रावत जो कि चंपावत की बताई जा रही है उन्हें गिरफ्तार लिया।आलाधिकारी हाथी दांत के तीनों तस्करों से गहन पूछताछ में जुटे हैं जिससे उत्तराखंड में वन जीव तस्करी पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।

और पढ़े   लालकुआं: रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 के बीच संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
%d bloggers like this: