ब्रेकिंग न्यूज :

रामायण मेले के प्रथम दिवस के कार्यक्रम के पोस्टर का हुआ लोकार्पण

Spread the love

अयोध्या में परंपरागत तरीके से होने वाले रामायण मेले के प्रथम दिवस के कार्यक्रम का पोस्टर (आवरण छवि)का आज लोकार्पण किया गया, 41 वें रामायण मेले के प्रथम दिवस के कार्यक्रम की आवरण छवि का लोकार्पण श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री ने श्री राम जन्म भूमि परिसर में विराजमान रामलला के समक्ष किया,पोस्टर में रामायण मेला में होने वाले प्रथम दिवस के कार्यक्रम के क्रम में फुलवारी के बीच राम और सीता जी का प्रथम मिलन,सीता जी का माता गौरी से आशीर्वाद ,सीता स्वयंवर के दौरान धनुष भंजन और फिर जयमाल की लीला को दर्शाया गया है, आवरण छवि को भित्ति फलक पर उकेरने का कार्य प्रीति मौर्या एवं वैष्णवी गुप्ता ने किया । आवरण छवि में भारतीय लोक कला पर आधारित अवध की लोककला को प्रदर्शित किया गया है जिसमें अवधी लोक कला और परंपरा की झलक स्पष्ट दिख रही है,आवरण छवि लोकार्पण के माध्यम से रामायण मेला में भारतीय लोक कला एवम संस्कृति को दर्शाना है ऐसा सुखद संयोग 40 वर्षों में प्रथम बार हुआ है की रामायण मेला का शुभारंभ रामलला के दरबार से हो रहा है जो की राम मंदिर निर्माण के साथ ही राम के आदर्शों को वैश्विक फलक पर दर्शाने हेतु संकल्पबद्ध होगा ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य सदस्य अनिल मिश्र एवं रामायण मेला समिति के संयोजक आशीष मिश्रा कमलेश सिंह ,एस एन सिंह,जनार्दन उपाध्याय,श्री निवास शास्त्री, शरद चंद्र कपूर आदि के साथ अयोध्या मंडलायुक्त नवदीप रिणवा विधायक वेद गुप्ता महंत राम शरण दास जी ,महंत दिनेंद्र दास जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

और पढ़े  लखनऊ - अपने अभिनय से दर्शकों की पसंद बनी अभिनेत्री प्रेरणा सुषमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!